
रियांबड़ी अभिनंदन चौधरी ने दिल्ली राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में जीता स्वर्ण पदक –
उपखण्ड रियांबड़ी के ग्राम सेंसड़ा,अभिनन्दन चौधरी ने
दिल्ली रोहिणी सेक्टर 6 में 26-27 जुलाई को आयोजित दिल्ली राज्य स्तरीय जिउ – जित्सू
( जूडो ) चैम्पिनशिप में शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया
यह प्रतियोगिता ऑल दिल्ली जिउ – जित्सू एसोसिएशयन की और से आयोजित की गई, जिसमें दिल्ली के सभी जिलों के 250 से अधिक खिलाडियों ने हिस्सा लिया I चौधरी ने अपने फाइनल मुकाबले में अपने विरोधी पश्चिम दिल्ली के खिलाड़ी को 10-0 से पराजित कर स्वर्ण पदक अपने नाम किया स्थानीय निवासी राकेश सेन बताया
अभिनंदन के दादा श्री देवाराम फड़ोलिया सैंसड़ा गांव के निवासी जो खुद कबड्डी के अव्वल दर्जे के खिलाड़ी रह चुके है और गांव में किसी भी प्रकार की खेल प्रतियोगिता हो उसमें खिलाड़ियों का उत्साहवर्धन करने के लिए उत्साहित रहते है और उनके द्वारा बताए गए दाव-पैच की बदौलत अपने गांव के कई खिलाड़ियों को कबड्डी में राज्य स्तर का खिताब दिलाने में उनका विशेष योगदान रहता है उन्होंने बतलाया की अभिनंदन अपने पिता रामेश्वर ( दिल्ली पुलिस ) के साथ दिल्ली में रहकर पिछले 2 वर्ष से प्रैक्टिस कर रहा है I स्वर्ण पदक विजेता होने पर चौधरी के ताऊजी रामकिशोर , रामप्रकाश व चाचा रामकुंवार ने बतलाया की पूरे फडोलिया परिवार और गांव में खुशी की लहर है…!
भारत संवाद /नागौर /मुरलीधर पारीक