
बलिया। बेल्थरा रोड तहसील के तिरनई खिजिरपुर गांव के समीप एक भयंकर सड़क दुर्घटना में मोटरसाइकिलों की जोरदार टक्कर में एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक किशोर गंभीर रूप से घायल अवस्था में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेल्थरा रोड लाया गया जहां से उसे डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया वहीं अन्य सवारों को मामूली चोटें आईं।
प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना सोमवार की देर शाम नगरा- बेल्थरा रोड मार्ग पर स्थित तिरनई खिजिरपुर गांव के समीप हुई जहां मो0 अयान की बाईक फिसल कर गिरने के बाद वहां एक के बाद एक तीन बाईकों की भयानक टक्कर से हुई जोरदार आवाज के कारण आसपास के लोग दहल उठे और भाग कर मौके पर पहुंचे वहीं किसी ने घटना की सूचना तत्काल पुलिस को दी जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची उभांव थाना पुलिस ने तत्काल घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेल्थरा रोड पर पहुंचाया जहां डॉक्टर ने निरीक्षण करने के बाद शिवराज चौहान (28) निवासी नत्थूपुर गोपालपुर बलिया को मृत घोषित कर दिया
जबकि मो० अयान (18) निवासी मुकेरीगंज आजमगढ़ को प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया
जिसके बाद उभांव पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बलिया भेज दिया जबकि मौके से बाईको को ज़ब्त कर लिया गया है और आगे की छानबीन जारी है,
खबर लिखने तक मृतक के परिजन मौके पर नहीं पहुंच सके थे ।