
राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली लेखा नेताम को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
मोहम्मद अकरम कि रिपोर्ट
जिला कोंडागांव
राष्ट्रीय खेलकूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली लेखा नेताम को कलेक्टर ने दी शुभकामनाएं
कोंडागांव, 26 जुलाई 2025/ कलेक्टर श्रीमती नूपुर राशि पन्ना से गत दिवस राष्ट्रीय खेल कूद प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतने वाली जूडो खिलाड़ी लेखा नेताम ने सौजन्य मुलाकात की। कलेक्टर ने उनकी उपलब्धि के लिए शुभकामनाएं दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने कहा कि खेल के क्षेत्र में आगे बढ़ने हेतु जिला प्रशासन द्वारा उन्हें आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बंधापारा कोंडागांव निवासी केंद्रीय विद्यालय कोंडागांव के कक्षा 10वीं की छात्रा कु. लेखा नेताम ने 16 जुलाई से 20 जुलाई तक नोएडा में आयोजित 54वें केंद्रीय विद्यालय संगठन राष्ट्रीय खेलकूद 2025 प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल हासिल किया है। वे आगे एसजीएफआई में भाग लेंगी। वे पिछले 04 सालों से जूडो खेल रही है। आईटीबीपी 41 बीएन के कमांडेंट श्री नरेंदर सिंह के मार्गदर्शन में जवान श्री नारायण सोरेन एवं उदय सिंह द्वारा प्रशिक्षित किया जा रहा है। खेल के क्षेत्र में उनके पिता श्री दशरथ नेताम और माता श्रीमती लक्ष्मी नेताम का भी काफी सहयोग मिलता है