E-Paper
Trending

रामजीवन रानीखेजड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध हीरामन मंदिर पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन।

रामजीवन रानीखेजड़ा के जन्मदिन के उपलक्ष्य में प्रसिद्ध हीरामन मंदिर पर हुआ भव्य भंडारे का आयोजन।

चाचौड़ा विधानसभा के हीरामन धाम में बुधवार को पारंपरिक रूप से आयोजित भंडारे में हज़ारों श्रद्धालुओं ने भाग लिया। यह आयोजन सावन माह में रामजीवन रानीखेजरा युवा शक्ति संगठन अध्यक्ष साहब के जन्मदिन के उपलक्ष्य में कराया। इस अवसर पर उन्होंने पेड़ पौधे लगाए और क्षेत्र की सुख-समृद्धि और शांति की कामना की। कार्यक्रम में राष्ट्रीय कथा वाचक शिवदयाल गुरु जी, कथा वाचक पुरूषोतम पारीक जी, गाडरवाड़ा धाम सरकार के गुरुजी दीपक पारीक जी, पूर्व सांसद पूर्व विधायक लक्ष्मण सिंह, जिला मंत्री रूद्रदेव सिंह मधुसूदनगढ़, वरिष्ठ नेता जगदीश मीणा आरटीओ साहब, जिला सदस्य आई पी एस रघुवीर सिंह जी , कमीशन साहब कैलाशनारायण जी मीणा , डी आई जी श्री अमृत लाल मीणा, पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष बल्लू कालापहाड़, राघौगढ़ जनपद अध्यक्ष चुन्नू भैया, सरपंच साहब देवेंद्र मीणा पटोंदी, पूर्व जनपद अध्यक्ष मर्दन सिंह मीना, सागर सिंह मीना सरपंच साहब,वरिष्ठ रामसेवक मीणा गोपालगढ़, एवं अनेकों जनप्रतिनिधि सहित हजारों लोग मौजूद रहे।

युवा शक्ति संगठन अध्यक्ष रामजीवन ने बताया कि यह आयोजन केवल धार्मिक उद्देश्य तक सीमित नहीं है, बल्कि इसके माध्यम से वे लोगों से सीधे संवाद करते हैं,

उन्होंने कहा कि इस आयोजन के माध्यम से पूरे विधानसभा क्षेत्र को एक सूत्र में जोडऩे का प्रयास किया गया है, ताकि लोग एकजुट होकर धर्म, समाज और विकास के कार्यों में सहभागी बनें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!