राघोगढ़ में रेंजर श्री के.सी. अहीर जी का भावभीनी विदाई समारोह सम्पन्न
📰 राघोगढ़ में रेंजर श्री के.सी. अहीर जी का भावभीनी विदाई समारोह सम्पन्न
📍 राघोगढ़ (जिला गुना) –
वन विभाग के रेंजर श्री के.सी. अहीर जी के सम्मान में आयोजित विदाई समारोह रविवार को स्थानीय परिसर में सादगी और भावुकता के साथ सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में समाज के सभी वर्गों, गणमान्य नागरिकों, समाजसेवियों एवं अधिकारियों ने उपस्थित होकर रेंजर अहीर जी के सेवाभाव को नमन किया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से ओबीसी जनकल्याण संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राजकुमार सेसई जी ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति दर्ज कराई। उनके साथ संघ के अनेक पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं सामाजिक कार्यकर्ता भी शामिल हुए।
राजकुमार सेसई जी ने श्री अहीर को सम्मानित करते हुए कहा, “श्री अहीर जी ने अपने कार्यकाल में ईमानदारी, कर्तव्यनिष्ठा और पर्यावरण संरक्षण के लिए जो योगदान दिया है, वह समाज के लिए प्रेरणास्रोत है।”
समारोह के अंत में सभी ने श्री अहीर जी के उज्जवल भविष्य की कामना की और उनके सेवा काल के सराहनीय कार्यों की भूरी-भूरी प्रशंसा की।