Uncategorized

पुलिस महानिरीक्षक सागर ज़ोन द्वारा थाना कोतवाली का किया गया निरीक्षण

थाना कोतवाली रिकॉर्ड मैनेजमेंट, स्वच्छ वातावरण सहित अन्य मानकों में खरा पाए जाने पर आईएसओ द्वारा किया गया प्रमाणित

छतरपुर जिले के थाना कोतवाली में आई एस ओ 9001:2015 सर्टिफिकेट क्वालिटी मैनेजमेंट सिस्टम एजेंसी द्वारा थाना परिसर में महिला सहित पुलिस कर्मचारियों की बैठक हेतु उत्तम व्यवस्था, रिकॉर्ड मैनेजमेंट, साफ सफाई, फरियादी/आवेदक/ आगंतुक हेतु आवश्यक सुविधाएं, महिलाओं हेतु प्रथक से कक्ष, परिसर में स्वच्छ वातावरण एवं अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं का परीक्षण किया गया। उक्त मानकों पर थाना कोतवाली खरा पाए जाने पर जाने पर एजेंसी द्वारा आई एस ओ 9001:2015 सर्टिफिकेट द्वारा प्रमाणित किया गया। इस अवसर पर थाना कोतवाली में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया। पुलिस महानिरीक्षक द्वारा पुलिस अधीक्षक एवं थाना प्रभारी कोतवाली को शुभकामनाएं देते हुए आई एस ओ प्रमाण पत्र दिया गया।
तत्पश्चात पुलिस महानिरीक्षक सागर ज़ोन द्वारा थाना सिटी कोतवाली का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने थाना परिसर की सभी कक्षों का भ्रमण कर वहाँ की भौतिक स्थिति, उपलब्ध संसाधनों एवं उपकरणों की जांच की।

निरीक्षण के दौरान लंबित अपराधों एवं शिकायतों की समीक्षा करते हुए समयबद्ध एवं प्रभावी निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिए। विशेष रूप से महिला संबंधी अपराधों एवं शिकायतों को संवेदनशीलता के साथ त्वरित रूप से निराकरण हेतु थाना प्रभारी को निर्देशित किया गया।

पुलिस महानिरीक्षक ने निरीक्षण के दौरान उपस्थित पुलिसकर्मियों से संवाद स्थापित कर उन्हें अपने कर्तव्यों का निष्ठा एवं सतर्कता के साथ पालन करने की हिदायत दी।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक छतरपुर अगम जैन, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सुश्री विदिता, नगर पुलिस अधीक्षक अमन मिश्रा एवं थाना कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अरविंद सिंह दांगी उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!