प्रवेश हेतु बालक खिलाड़ियों के प्रतिभा चयन दिनांक 11 एवं 12 जुलाई को नरसिंहपुर में
अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो अलिराजपुर
——————————————————————–
प्रवेश हेतु बालक खिलाड़ियों के प्रतिभा चयन दिनांक 11 एवं 12 जुलाई को नरसिंहपुर में
अलीराजपुर 09 जुलाई 2025 । जिला खेल अधिकारी अलीराजपुर ने बताया कि म.प्र. राज्य व्हालीबाॅल छा़त्रावास नरसिंहपुर वर्ष 2025-26 में प्रवेश हेतु बालक खिलाड़ियों के प्रतिभा चयन दिनांक 11 जुलाई एवं 12 जुलाई 2025 को व्हालीबाॅल कोर्ट नरसिंहपुर में किया जाएगा । जिसका विवरण निम्नानुसार हैः- प्रतिभा चयन दिनांक 11 जुलाई को आयु 12 वर्ष से 16 वर्ष के मध्य दिनांक 31 जुलाई 2025 की स्थिति में होना चाहिए , 12 जुलाई 2025 12 वर्ष से 18 वर्ष (राज्य एवं राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हेतु) चयन स्पर्धा में भाग ले सकेंगे । खिलाड़ियों को चयन स्थल पर आधार कार्ड, जन्मप्रमाण पत्र, मूल निवाली/स्थानीय निवासी प्रमाण पत्र की मूल कापी एवं उनकी 02-02 छायाप्रति सहित दिनांक 11 जुलाई 2025 को रजिस्ट्रेशन हेतु व्हालीबाॅल कोर्ट नरसिंहपुर म.प्र मे प्रातः 10 बजे तक उपस्थित होना अनिवार्य है।प्रतिभा चयन से संबंधित अधिक जानकारी हेतु श्री शाकीर हुसैन, व्हालीबाल प्रशिक्षक नरसिंहपुर , के मो. नं. 7000012706 पर सम्पर्क कर सकते है ।