Uncategorizedछत्तीसगढ़

प्रतिभावान विद्यार्थियों, व्यक्तियों का सम्मान समारोह का आयोजन 

संवाददाता/तिलक राम पटेल

*प्रतिभावान विद्यार्थियों, व्यक्तियों का सम्मान समारोह का आयोजन *

 

तिलक राम पटेल/ भारत संवाद टीवी न्यूज़ चैनल

केवट समाज कुडेघर फुलझर कौड़ियां बागबाहरा क्षेत्र जिला महासमुन्द छ ग द्वारा दिनांक 6, जुलाई 2025 को ग्राम हर्राटार में समाज के प्रतिभावान विद्यार्थियों, व्यक्तियों का सम्मान , प्रोत्साहन समारोह रखा गया था इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि मान श्री द्वारपाल पांडे संरक्षक केवट समाज अध्यक्षता मान श्री केशव सेठ अध्यक्ष केवट समाज जिला महासमुन्द विशिष्ट अतिथि के आसंदी पर मान श्री पुरूषोत्तम डनसना भूत पूर्व सैनिक तोषगांव,मान श्री किर्तन सेठ उपाध्यक्ष केवट समाज,मान श्री त्रिलोचन विशि वरिष्ठ समाजसेवी थे।

समाज के ईष्ट देवी मां समलेश्वरी और प्रभु श्री राम जी छाया चित्र की पूजा अर्चना कर कार्यक्रम प्रारंभ किया गया सवऀ प्रथम अतिथियों का स्वागत किया गया इसके बाद कु अनामिका पांडे कु सरिता महालिंग द्वारा पुरुषोत्तम डनसना द्वारा रचित कविता ++हमारा समाज कैसा हो ———–का पठन किया गया मुख्य अतिथि श्री द्वारपाल पांडे अपने उद्बोधन में समाज विकास से संबंधित बातें बताई इस कार्यकम के लिए सभी को साधुवाद देते हुए सफल आयोजन के लिए बधाई दी,श्रीपुरुषोत्तम डनसना जी ने कहा कि मैं 18वर्ष तक आर्मी में सेवा देने के बाद अभी Sbi में कार्यरत होकर समाज सेवा दे रहा हूं वर्तमान अध्यक्ष श्री केशव सेठ बहुत सक्रिय जुझारू लगन शील होकर समाज को आगे बढ़ाने में लगे हुए हैं हम सभी लोगों को इनका साथ देना है तथा अध्यक्ष केशव सेठ ने कहा कि पद प्राप्त करना आसान है लेकिन उसे निभाना बहुत ही कठिन है उन्होंने सभी से अनुरोध किया कि समाज विकास कार्य में सभी सहयोग करें तो समाज निश्चित ही दूसरे समाज की भांति अग्रसर होगा समाज विकास के सभी वर्गों का सहयोग आवश्यक है।

इस कार्यक्रम में वर्ष 2023-24एवं वर्ष 2024-25 में हाई स्कूल 10वीं, हायर सेकेण्डरी स्कूल 12 वीं में 75%सेअधिक अंक प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों ,व्यक्तियों को प्रशस्ति पत्र स्मृति चिन्ह कापी पेन देकर सम्मानित प्रोत्साहित किया गया जिसमें प्रमुख रूप से 1आशिष सेठ -रोहिना 2कु अर्पिता सेठ -तोषगांव 3कु नंदिनी सेठ

– गनेकेरा 4 कु तनुजा तरिया नवागांव 5 प्रिंस डनसना -तोषगांव 6 टिंकल सेठ – रोहिना 7 कु राखी

– बढाई -बेलमुंडी 8 शिवम सेठ -कुसमीसरार 9 लक्ष्मण पी डनसना – तोषगांव 10 कु यामिनी सेठ देवगांव 11कु हिना सेठ सीता पुर 12 नयन मांझी सरायपाली 13 कु प्रिंसी डनसना तोषगांव 14 गगन सेठ सुखीपाली 15 कु पायल सेठ जलगढ 16 कु दिव्या पांडे बलौदा 17 खिलेश्वरी सेठ कुसमीसरार 18 कु चांदनी बुढेक खटखटी ढाई अक्षर में कु रागिनी सेठ सरायपाली खेल कूद में 1 प्रभात सेठ अंतरराष्ट्रीय बालबैटमिटन खिलाड़ी और शहीद पंकज विक्रम अवार्डी रोहिना 2 शेखर सेठ तोरेसिंहा राष्ट्रीय कबड्डी खिलाड़ी, निःशुल्क सैन्य प्रशिक्षक महासमुन्द जिला श्री पुरूषोत्तम डनसना तोषगांवक इनके सेवा भाव से प्रभावित होकर समाज के मिडिया प्रभारी सुरेश पांडे ने श्री राम और निषाद राज गुहा छाया फोटो सप्रेम भेंट किया।इस कार्यक्रम में सचिव कौशिश सेठ, उसत सेठ शाखा सभापति सरायपाली, सुखदेव महालिंग शाखा सभापति

– सचिव सुरेश तरीया धानापाली, अकुर सेठ शाखा सभापति सचिव बीरेंद्र पांडे तोरेसिंहा राजकुमार पांडे शाखा सभापति सचिव शौकीलाल नायक बलौदा सदस्यों जाति भाईयों माताओं-बहनों की उपस्थिति में सादगी रुप सम्पन्न हुआ। कार्य क्रम को सफल बनाने में कर्मचारी प्रकोष्ठ के कोषाध्यक्ष संजय सेठ, सलाह कार पुरुषोत्तम डनसना, मां समलेश्वरी मंदिर समिति अध्यक्ष द्तियवाहन मांझी का विशेष आर्थिक सहयोग रहा,

– कार्य क्रम का संचालन सुरेश पांडे मिडिया प्रभारी और तेजराम सेठ तोरेसिंहा ने संयुक्त रूप से किया आभार व्यक्त कोषाध्यक्ष किशोर बाघ ने किया

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!