E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifखेलछत्तीसगढ़

प्रथम छत्तीसगढ़ खो खो लीग का आयोजन l

अधिक जानकारी के लिए इस नंबर में संपर्क करें- 9131765297

मोहम्मद अकरम कि रिपोर्ट

जिला कोण्डागांव

 

विषय – प्रथम छत्तीसगढ़ खो खो लीग का आयोजन l

 

छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर खो खो संघ के के द्वारा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोण्डागाँव के बस्तर संभाग प्रभारी पूर्व सैनिक सुब्रत साहा को छत्तीसगढ़ प्रदेश एमेच्योर खो खो संघ का संयुक्त सचिव बनाया गया l छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो खो एसोसिएशन और जिला खो खो संघ बलौदाबाजार भाटापारा केसंयुक्त तत्वाधान में दिनाँक 28, 29, 30 और 31 जुलाई 2025 को इंडोर स्टेडियम कसडोल बलौदाबाजार में प्रथम छत्तीसगढ़ खो खो लीग सीनियर वर्ग महिला व पुरुष टीमों का भव्य आयोजन करने जा रहा है। इस खो खो लीग में छत्तीसगढ़ राज्य के चयनित सर्वश्रेष्ठ महिला व पुरुष खो खो खिलाड़ियों में चार महिला और चार पुरुष टीम का सलेक्शन कर खो खो लीग का आयोजन कर रहे हैं। अलग अलग टीम के लिए श्रेष्ठ कोच मैनेजर की नियुक्ति किया जा रहा है  जिसमें 25 नेशनल और स्टेट निर्णायकों को शामिल किया जा रहा है। विजेता टीमों को नगद पुरस्कार, ट्रॉफी, मैडल, प्रमाण पत्र, एवं व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी को भी पुरुस्कृत किया जाएगा। छत्तीसगढ़ एमेच्योर खो खो संघ के अध्यक्ष श्री कमलजीत अरोरा बेमेतरा से, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री उमेश सिंह दुर्ग से, श्री ललित वर्मा रायपुर से, श्री सुब्रत साहा कोंडागांव से, श्री भगत सोनी राजनांदगांव से, श्री दीपक सिदार रायगढ़ से, श्री नरेश शुक्ला राजनांदगांव से, श्री धर्मेन्द्र मौर्य राजनांदगांव से, श्री गोविन्द मुदलियार रायपुर से, श्री देवचरन पटेल बलौदाबाजार से, श्री पैकरा कसडोल से, श्री नागेंद्र साहू कसडोल से, श्री वीरेंद्र मासिया मोहला मानपुर चौकी से, श्री शंकर सुमन कोरबा से, श्री चमन साहू, दुर्ग से, श्री भोलेनाथ बालोद से और सभी सम्मानित जनों के मार्गदर्शन से यह प्रथम छत्तीसगढ़ खो खो लीग की तैयारियां पूरे जोर शोर से चल रहा है। छत्तीसगढ़ खो खो लीग को सफल बनाने के लिए, सभी टेक्निकल ऑफिशियल्स निर्णायक कोच मैनेजर का एक द्विवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम दिनाँक 13 जुलाई दिन रविवार को सुबह 10 बजे से श्री अग्रसेन भवन पुराना बस स्टैंड राजनांदगांव में आयोजित किया गया है जिसकी तैयारी श्री फिरोज रहमान भिलाई से, श्री सचिन डोगरे भिलाई से, श्री विक्रांत शुक्ला राजनांदगांव से, श्री समीर शुक्ला राजनांदगांव से, भारत कोटलकर, नारद साहू, हरीश साहू, आदि सभी सम्मानित लोग व्यवस्था में शामिल हैं। उक्त सम्पूर्ण जानकारी  एमेच्योर खो खो संघ छत्तीसगढ़ के संयुक्त सचिव सुब्रत साहा ने दिया और बस्तर संभाग के पुरुष और महिला खो खो खिलाड़ियों के टीम  से अपील किया है कि अधिक से अधिक टीम बलौदाबाजार में उपस्थित होकर खो खो में भाग ले और बस्तर संभाग का नाम रोशन करे l अधिक जानकारी के लिए इस नंबर में संपर्क करें- 9131765297

Mohammad Akram

एमडी अकरम भारत संवाद न्यूज़ के बस्तर संभाग के इंचार्ज हैं. एमडी अकरम वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं. एमडी अकरम पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!