
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
शाजापुर जिले के पनवाड़ी में सोमवार रात दुकान से टीन शेड निकाल कर चोरी की घटना समाने आई थी मामले में सुनेरा पुलिस में मामला दर्ज कर मामला जांच में लिया था इसके बाद गुरुवार को व्यापारियों में कुछ दुकान बंद रख विरोध जताया है इसके साथ ही अति आवश्यक सामग्री इस दौरान सुनेरा पुलिस अधिकारी बड़ी संख्या में मौजूद रहे थाना प्रभारी भरत किरार ने बताया कि चोरी की वारदात को लेकर व्यापारियों ने दुकान बंद रखा है घटना में मामला पंचायत किया गया है एवं पुलिस जांच में जुटी है