
पिथौरा में आम आदमी पार्टी की जिला बैठक सम्पन्न
तिलक राम पटेल/ भारत संवाद टीवी न्यूज़ चैनल
संगठन विस्तार और जनआवाज़ बुलंद करने पर जोर
पिथौरा। आम आदमी पार्टी की ज़िला स्तरीय अहम बैठक शुक्रवार को स्थानीय पीडब्ल्यूडी विश्रामगृह में सम्पन्न हुई, जिसमें पार्टी के संगठन विस्तार और जनसमस्याओं को लेकर आगामी रणनीति पर गहन मंथन किया गया।
बैठक की अध्यक्षता कर रहे पार्टी के प्रदेश महासचिव वदूत आलम ने कहा कि “आम आदमी पार्टी की रीढ़ उसकी नीतियां नहीं, बल्कि जनता के बीच से निकले कार्यकर्ता हैं।” उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के दिशा-निर्देशन में प्रदेशभर में जनसंपर्क और सांगठनिक बैठकों का सिलसिला तेज किया गया है।
जिला अध्यक्ष राकेश झाबक ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “छत्तीसगढ़ की राजनीति बदलाव के मुहाने पर है और आम आदमी पार्टी इसका वाहक बनने को तैयार है।” उन्होंने बताया कि घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है ताकि पार्टी को एक मजबूत विकल्प के रूप में स्थापित किया जा सके।
इस अवसर पर ज़िला सचिव एमडी सागर ने भी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि जनसमस्याएं सिर्फ चुनावी मुद्दे नहीं हैं, बल्कि आम आदमी पार्टी के लिए मिशन हैं। उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि वे क्षेत्रीय मुद्दों को पुरज़ोर तरीके से उठाएं और पार्टी की नीतियों को आमजन तक सरल भाषा में पहुँचाएं।
बैठक में प्रदेश उपाध्यक्ष नंदन सिंह, खिरोद पटेल, जेपी मेरी, भुवनेश्वर साहू, पुनाराम निषाद, संजय यादव, महेश कर्ष, तिलक पटेल, टिकेलाल पटेल और सनत चौहान सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित रहे।