
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
शाजापुर, प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना की 20वीं किश्त के वितरण के लिए 02 अगस्त 2025 को पीएम किसान दिवस के रूप में मनाया जाएगा। कार्यक्रम में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी 02 अगस्त को वाराणासी उत्तरप्रदेश से वर्चुअल माध्यम से सिंगल क्लिक से किसानों के बैंक खाते में राशि अंतरित करेंगे। कार्यक्रम का जिला स्तर, विकासखण्ड स्तर तथा ग्राम पंचायत स्तर पर सजीव प्रसारण किया जाएगा।
कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, एसडीएम तथा तहसीलदारों को कार्यक्रम के आयोजन के संबंध में आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए हैं। कार्यक्रम से जुड़ने के लिए https://pmindiawebcast.nic.in/ का उपयोग किया जा सकता है।