अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
पदोन्नति नियम लागू करने पर मुख्यमंत्री के नाम धन्यवाद ज्ञापन सौंपा
अलीराजपुर 28 जुलाई 2025 । मध्यप्रदेश पशु चिकित्सा संघ एवं म. प्र. वेटरनरी डॉक्टर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्वावधान में जिला इकाई के अनुसूचित जाति जनजाति राजपत्रित पशु चिकित्सा अधिकारियों ने म. प्र. लोक सेवा पदोन्नति नियम 2025 बनाने के लिए प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव के नाम कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर को धन्यवाद ज्ञापन सौंपा । ज्ञापन में बताया कि यह नियम लागू होने से सभी वर्ग के शासकीय सेवकों की पदोन्नति के द्वार खुलेंगे, साथ ही इससे खाली होने वाले पदों पर बेरोजगार युवाओं के लिए भी नई भर्ती में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे ।मुख्यमंत्री द्वारा बनाये गए पदोन्नति नियम 2025 से विगत 9 वर्षों के लंबे अंतराल के बाद सभी शासकीय सेवकों को पदोन्नति का लाभ मिलने की उम्मीद बंधी है। संघ ने ज्ञापन में मध्यप्रदेश 10 शासन से जल्दी ही इस नियम को लागू कर अपना संकल्प पूरा करने का विश्वास जताया है। डॉ शिव प्रताप चौहान , डॉ कुंवर सिंह भेडिया ,डॉ रोशन लाल बैरवा ,डॉ जय विकास डुडवा,डॉ सीमा मौर्य,डॉ सुनील राठौर,डॉ राजेंद्र डामोर ,डॉ पुष्पेंद्र मंडलोई,डॉ पूजा सोलंकी,डॉ आशा सोलंकी जिला इकाई के सदस्य उपस्थित रहे।