*पार्वती थाना द्वारा नशामुक्ति जन जागरुकता अभियान के अंतर्गत बाय पास चौपाटी आष्टा के आसपास जागरूक किया गया
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 15.7.2025 से दिनांक 30.7.2025 तक आयोजित 15 दिवसीय नशा मुक्ति जन जागरूकता अभियान के अंतर्गत पुलिस अधीक्षक सीहोर *श्री दीपक कुमार शुक्ला* एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय श्रीमती सुनीता रावत के निर्देशन में
अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा के मार्गदर्शन मे थाना प्रभारी पार्वती व थाना स्टॉप द्वारा नशा मुक्ति अभियान *”नशे से दूरी है जरूरी”* कार्यक्रम के दौरान सभी को नशे से होने वाले दुष्प्रभाव, नशा एक सामाजिक बुराई के संबंध में जानकारी व व्यापक जन संवाद किया गया एवं नशा मुक्ति हेल्पलाइन नंबर 14446 का प्रचार प्रसार किया गया। सभी आसपास के क्षेत्र के लोगों को नशा न करने से प्रोत्साहित करने हेतु शपथ दिलवाई गई, पमप्लेट व पोस्टर का वितरण किया गया, नशा मुक्ति हेतु लघु वीडियो, क्लिप, रील दिखाकर जागरूक किया गया एव बस , ऑटो , रिक्शा आदि को समझाइश दी