पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति के आवेदन आमंत्रित
पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति के आवेदन आमंत्रित
अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो अलिराजपुर
अलीराजपुर 09 जुलाई 2025 । जिला विधिक सेवा प्राधिकरण अलीराजपुर द्वारा समाज के कमजोर, पिछडे तथा पीड़ित व्यक्तियों को विधिक सहायता एवं सलाह तथा राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली एवं राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, जबलपुर (म.प्र.) की कार्य योजनाओं के क्रियान्वयन में सहयोग के लिए मानदेय के आधार पर पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति की जाना है, पैरालीगल वालेंटियर्स का कार्य पूर्णतः सेवा कार्य है, नौकरी नहीं है, इसलिए पैरालीगल वालेंटियर्स को किए गए कार्य हेतु मानदेय का भुगतान किया जाएगा। पैरालीगल वालेंटियर्स की नियुक्ति के लिए आवेदन निर्धारित प्रारूप में आमंत्रित किये जा रहे है, इच्छुक व्यक्ति कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, अलीराजपुर से आवेदन पत्र प्राप्त कर दिनांक 31.07.2025 तक कार्यालयीन समय में जमा कर सकेगे। उक्त जानकारी न्यायाधीश सचिव जिला विधिक सेवा द्वारा दी गई ।