Uncategorized

ओम नमः शिवाय ग्रुप ने बांटे बिल्व-पत्र व तुलसी के पौधे

21 जुलाई 2025

ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273

मंगलनाथ मंदिर में आने वाले भक्तों से की पर्यावरण संरक्षण की अपील ग्रुप के सदस्यों ने बिल्व-पत्र व तुलसी के पोैधों का किया वितरण।

शाजापुर। शहर के युवाओं ने धर्म की राह पर चलकर पर्यावरण संरक्षण की पहल की है। प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और डिजिटल मीडिया के युवा पत्रकारों और शहर के गणमान्यजनों के ओम नमः शिवाय भक्त मंडल की ओर से श्रावण माह में शिव मंदिर परिसरों में बिल्व पत्र एवं तुलसी के पौधे वितरित कर उन्हें रोपित करने के लिए प्रेरित किया जा रहा है।

श्रावण के दूसरे सोमवार के मौके पर ओम नमः शिवाय भक्त मंडल के सदस्यों ने एबी रोड स्थित श्री मंगलनाथ महादेव मंदिर परिसर में बिल्व पत्र व तुलसी के पौधे का वितरण किया ओैर भक्तों से इन पौधों को अपने घर में गमले, बगीचे या किसी खाली जगह पर लगाने का आग्रह किया। साथ ही उनसे निवेदन किया कि पौधे की नियमित रूप से देखभाल करें। ग्रुप के सदस्यों ने श्रद्धालुओं को जब बिल्व पत्र के पौधों को वितरण किया तो लोगों ने कहा कि अच्छा हुआ आपने पौधा दे दिया। हम कई दिनों से बिल्व पत्र का पौधा घर में लगाने की सोच रहे थे। अब यह पौधा घर के बगीचे में लगाएंगे और पेड़ बनने तक इसकी देखभाल करेंगे। इस अवसर पर जितेंद्र भावसार, पीयूष भावसार, धनराज गवली, मोहित व्यास, नरेंद्र भाटी, सुमित भावसार, नितिन रजावत, संदीप गुप्ता, विजय जोशी, अजय शर्मा, टीसी भालोट, मनोज आर्य मोनी काका, डॉ. अभय भावसार, बंटी व्यास, कमल भावसार, संजय राठौर आदि उपस्थित थे।

श्रावण में खास होता है बिल्व-पत्र

बिल्व पत्र में भगवान शिव का वास होता है, ऐसे में रोजाना पौधे के पास घी की दीपक प्रज्ज्वलित करें, इससे भोलनाथ भी प्रसन्न होंगे, वातावरण में शुद्धता आएगी और घर का माहौल भी सकारात्मक रहेगा। यही वजह है कि श्रावण माह में लोग बिल्व पत्र प्रभु को अर्पित करते हैं। लेकिन श्रावण माह में बिल्व पत्र मिलना बहुत मुश्किल होता है। जिसके चलते ओम नमः शिवाय ग्रुप के सदस्यों ने इन पौधों का वितरण किया ताकि लोगों को असानी से बिल्व पत्र उपलब्ध हो सके।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!