Uncategorized

नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का हुआ शुभारंभ*

25 जुलाई 2025

ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273

हरियाली अमावस्या के अवसर पर मप्र जन अभियान परिषद जिला शाजापुर की चयनित नवांकुर संस्था अराधना जनकल्याण सामाजिक समिति द्वारा एवं ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, राष्ट्रीय जनविचार मंच के सहयोग से “नवांकुर सखी हरियाली यात्रा” का आयोजन चयनित आदर्श गाँव सुन्दरसी की महाँकाल बल्डी पर किया गया। जिसमें कार्यक्रम का शुभारम्भ सरस्वती माता का पूजन कर किया गया । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि द्वारा सरस्वती माता का पूजन किया गया तथा अतिथियों का स्वागत नवांकुर सखियों के द्वारा तिलक एवं पुष्पहार से किया गया।

महिला सशक्तिकरण एवं जन जागरूकता को लेकर जानकारी प्रदान की गई। कार्यक्रम के मुख्य वक्ता नवांकुर संस्था अराधना जन कल्याण सामाजिक समिति के प्रतिनिधि जीवन सिंह जी द्वारा बताया गया कि हरियाली अमावस्या से 5 दिन तक पूरे प्रदेश भर में माननीय मुख्यमंत्री जी की मंशानुसार “एक पौधा माँ के नाम” अभियान को लेकर नवांकुर सखी हरियाली यात्रा का आयोजन किया जा रहा है, सभी महिलाओं को पौधरोपित थैलियों का वितरण किया जाएगा, इसे आपको एक वर्ष तक बच्चों की तरह बड़ा करना है तथा अगले वर्ष हरियाली अमावस्या पर अपने आंगन में इस पौधे को लगाना है इस दौरान बेलपत्र, सीताफल व जामफल आदि के बीज रोपित थैलियों का वितरण कार्यक्रम के समापन अवसर पर किया गया। कार्यक्रम में मुख्य रूप ग्राम विकास प्रस्फुटन समिति, सुन्दरसी के अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र सिंह जी ,ओमप्रकाश जी , परामर्शदाता बहादुरसिंह सोलंकी, सुगन कुम्भकार अंगुरिबाला जैसवाल, सीमा जैसवाल उपस्थित थे। इस दौरान कलश यात्रा (हरियाली यात्रा) निकाली गई कलश यात्रा के पश्चात सभी महिला सखियों को बीजरोपित थैलियां वितरण की गई ।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!