
नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत यातायात पुलिस द्वारा जागरूकता कार्यक्रम आयोजित
20 जुलाई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
शाजापुर, दिनांक 20 जुलाई 2025 – पुलिस मुख्यालय भोपाल के निर्देशन में संचालित “नशे से दूरी है जरूरी” विशेष जन-जागरूकता अभियान के अंतर्गत आज यातायात पुलिस शाजापुर द्वारा एक जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर शहर के स्टेडियम ग्राउंड पर ऑटो चालकों एवं अन्य वाहन चालकों को एकत्रित कर नशामुक्ति का संदेश दिया गया।
कार्यक्रम के दौरान सभी उपस्थित वाहनों पर अभियान से संबंधित प्रेरणादायक स्टीकर चिपकाए गए, जिससे आमजन में नशे के विरुद्ध एक सकारात्मक संदेश प्रसारित हो सके। कार्यक्रम में पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा उपस्थित वाहन चालकों को नशे से होने वाले दुष्परिणामों के संबंध में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई। तटस्थता पुलिस अधीक्षक श्री यशपाल सिंह राजपूत द्वारा नशा मुक्ति की शपथ उपस्थित जनों को दिलाई गई जिसमें यातायात प्रभारी श्री सौरभ शुक्ला, सूबेदार सौरभ सिंह, थाना लालघाटी से उप निरीक्षक हेमंत पटेल , पुलिस अधिकारी/कर्मचारी एवं ऑटो चालक एवं वाहन चालक कुल संख्या लगभग 200 सम्मिलित रहे।
इसके साथ ही पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा मध्यप्रदेश शासन की “राहवीर योजना” के प्रमुख बिंदुओं की जानकारी भी साझा की गई। उन्होंने बताया कि यदि कोई व्यक्ति सड़क दुर्घटना में घायल किसी भी अज्ञात व्यक्ति की सहायता करता है एवं उसे शीघ्र अस्पताल पहुंचाता है, तो ऐसे सजग नागरिक को राज्य शासन द्वारा ₹25,000/- की प्रोत्साहन राशि प्रदान की जाती है। यह योजना लोगों को मानवता एवं सामाजिक सहयोग के लिए प्रेरित करती है।
यातायात पुलिस द्वारा आयोजित यह कार्यक्रम नागरिकों में नशे के विरुद्ध जागरूकता बढ़ाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम साबित हुआ।