नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत अनुभाग आष्टा पुलिस द्वारा व्यापक जनजागरूकता कार्यक्रम आयोजित
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
पुलिस मुख्यालय भोपाल द्वारा दिनांक 15 जुलाई से 30 जुलाई 2025 तक चलाए जा रहे “नशे से दूरी है जरूरी” अभियान के अंतर्गत आज दिनांक 15 जुलाई 2025 को जिला सीहोर के पुलिस अधीक्षक श्री दीपक कुमार शुक्ला के निर्देशन एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुनीता रावत के मार्गदर्शन में अनुभाग आष्टा के समस्त थाना—थाना आष्टा, थाना पार्वती, थाना जावर एवं थाना सिद्दीकगंज—द्वारा जागरूकता कार्यक्रमों का आयोजन किया गया।
इस अभियान के अंतर्गत संदीपनी विद्यालय (आष्टा एवं जावर), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिद्दीकगंज एवं संबंधित थाना क्षेत्रों के कस्बों में पैदल रैली, फ्लेक्स, पोस्टर, नशा मुक्ति शपथ एवं संवाद कार्यक्रम आयोजित किए गए।
कार्यक्रम के दौरान पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों द्वारा विद्यार्थियों, शिक्षकों, ग्रामवासियों एवं नागरिकों को नशे के दुष्परिणामों, नशामुक्त जीवन के लाभ, एवं आवश्यकता पड़ने पर सहायता हेतु हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी गई। रैली निकालकर, पोस्टर वितरित कर एवं फ्लेक्स लगाकर जनजागरूकता फैलाने का कार्य किया गया।
इस अभियान के तहत आज आयोजित कार्यक्रमों में लगभग 5000 विद्यार्थियों, शिक्षकगण, ग्राम रक्षा समिति के सदस्य, गणमान्य नागरिक, पत्रकार बंधु एवं पुलिस स्टाफ की सक्रिय भागीदारी रही।
कार्यक्रम के समापन पर सभी प्रतिभागियों को नशामुक्त समाज निर्माण हेतु शपथ दिलाई गई।
अनुभाग आष्टा पुलिस इस अभियान को आगामी दिनों में भी निरंतर प्रभावी रूप से संचालित करती रहेगी, जिससे समाज को नशामुक्त एवं सुरक्षित बनाया जा सके।