अलीराजपूर
प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर 6 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए
जिला ब्यूरो
अब्दुल समद मकरानी
निर्वाचक नामावली को त्रुटीरहित बनाने के लिए प्रशिक्षण दिया जा रहा है
प्रशिक्षण में अनुपस्थित पाए जाने पर 6 बीएलओ को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किए
अलीराजपुर 11 जुलाई 2025 । निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी 191 अलीराजपुर श्री तपीस पांडे ने बताया कि आयोग के निर्देशानुसार निर्वाचक नामावली को त्रुटीरहित बनाने के अन्तर्गत BLO के क्षमता विकास हेतु सभी बूथ लेवल ऑफिसर को प्रशिक्षित किया जाना है , ताकि BLO विधिक प्रावधानों, निर्वाचक नामावली तैयार करने संबंधी प्रक्रिया, घर-घर जाकर सर्वे कर निर्वाचक की जानकारी का सत्यापन करना, मृत/स्थानांतरित/दोहरी प्रविष्टि की जानकारी तथा राजनैतिक दलों के प्रतिनिधि, बूथ लेवल एजेंट के समन्वय, फार्मों, एप्प आदि के संबंध में BLO वार प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय परिसर के ऑडिटोरियम हॉल में तय तिथि अनुसार दिया जा रहा है ।
इस दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर 6 बीएलओं और 11 अन्य बीएलओं को तय समय पर उपस्थित नहीं होने पर कारण बताओं सूचना पत्र जारी किए गए ।