
नेशनल हाईवे 52 पर फिर हुई ट्रक कटिंग की वारदात वीडियो सामने आया बदमाश दे रहे हैं पुलिस को खुली चुनौती
27 जुलाई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
चोरी और लूट की वारदात को अंजाम देने वाले बदमाशो का अड्डा बन चुके मक्सी और शाजापुर के बीच नेशनल हाईवे 52 नैनावद घाटी पर बदमाशों के द्वारा एक वाहन पर चढ़ने और वारदात करने का वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है यह वीडियो 26 जुलाई शनिवार रात साढे ग्यारह बजे का है जो की तराना थाने के अंतर्गत आने वाले नेनवाद घाटी पेट्रोल पंप के सामने का है मक्सी से शाजापुर जा रहे एक युवक ने इस वीडियो को बनाया और मीडिया तक पहुंचाया इन दिनों नेशनल हाईवे पर निकलने वाले लोगों में भय और दहशत का माहौल है हाईवे पर बदमाशों का आतंक होना आम नागरिकों में चर्चा का विषय बना हुआ है लोगो का कहना है कि आखिर पुलिस किस कारण से या किसी दबाव में इस 25 किलोमीटर के हाईवे पर हो रही ट्रक कटिंग की वारदातों को रोक नहीं पा रही है लोगो ने मुख्यमंत्री मोहन यादव से मांग करते हुए कहा कि आपके गृह जिले के तराना थाने का नेशनल हाईवे को इन बदमाशों के आतंक से मुक्त करवाइये ।