मुनिश्री सजग सागर जी एवं सानंद सागर मुनिराज का आज इंदौर नाका पर समाज जन अगवानी कर जुलूस के रूप में नगर प्रवेश कराएंगे
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान की रिपोर्ट
आष्टा।परम पूज्य संत शिरोमणि आचार्य विद्यासागर जी मुनिराज के परम शिष्य आचार्य आर्जव सागर जी मुनिराज के आशीर्वाद से दो मुनिराजों सजग सागर जी एवं सानंद सागर मुनिराज का चातुर्मास नगर के श्री पार्श्वनाथ दिगंबर जैन दिव्योदय अतिशय तीर्थ क्षेत्र किला मंदिर पर हो रहा है।मुनिराज गुरुवार 10 जुलाई को सुबह साढ़े आठ बजे इंदौर नाका अलीपुर पहुंचेंगे , वहां अरिहंत पुरम अलीपुर में चातुर्मास हेतु विराजमान आचार्य विनिश्चय सागर जी के परम प्रभावक शिष्य मुनिश्री प्रवर सागर मुनिराज के परम सानिध्य में समाजजनों द्वारा गाजे-बाजे एवं बच्चों के दिव्य घोष के साथ अगवानी कर जुलूस के रूप में नगर प्रवेश कराया जाएगा। जुलूस में समाज की महिलाएं अपने -अपने मंडल के गणवेश में रहेंगी।
मुनिश्री सजग सागर जी एवं सानंद सागर जी मुनिराज की नगर आगवानी समाजजन पलक पांवड़े बिछाकर इन्दौर नाका से करके जुलूस अरिहंतपुरम जैन मंदिर से होते हुए अस्पताल चौराहा ,बुधवारा, खंडेलवाल चौराहा, मानस भवन, नजर गंज, बड़ा बाजार से होते हुए किला मंदिर पहुंचेगा। श्री दिगंबर जैन पंचायत समिति व समस्त जिन मंदिर व्यवस्था समिति, मुनि सेवा समिति ने नगर के समस्त धर्म स्नेही बंधुओं से मुनि संघ की आगवानी व जुलूस में अधिक से अधिक संख्या मे पधारने का आग्रह किया है।