E-Paperटेक्नोलॉजीटॉप न्यूज़दुनियादेशबिहारयुवायूपीराज्यलोकल न्यूज़
Trending

मुमताज़ मेमोरियल हॉस्पिटल पर किया गया नि:शुल्क शुगर जांच किट का वितरण

डॉक्टर फैजुर रहमान ने शुगर रोगियों में बांटे मुफ़्त ग्लूकोमीटर और स्ट्रिप्स

बलिया/ बेल्थरा रोड शहर के जाने-माने चिकित्सक और समाजसेवी डॉक्टर फैजु़र रहमान ने सोमवार को अपने मुमताज मेमोरियल हॉस्पिटल से मधुमेह रोग के खिलाफ एक बड़ी जंग छेड़ते हुए लोगों में इसके प्रति जागरूकता बढ़ाने के मकसद से एक कार्यक्रम आयोजित किया,

 

जहां पर डॉक्टर्स के द्वारा मधुमेह रोग से बचाव के प्रति जागरूक रहने के तरीकों को बताया गया साथ ही डायबिटीज रोगियों के लिए उपयुक्त जीवन शैली खान पान और व्यायाम आदि तरीकों के माध्यम से इसको नियंत्रित करने और एक स्वस्थ जीवन जीने का मार्ग भी बताया गया

इस अवसर पर सैकड़ों शुगर रोगियों में अस्पताल की ओर से निशुल्क शुगर जांच किट और उसकी स्ट्रिप्स आदि का वितरण भी किया गया

 

 500 रोगियों मैं किट बांटने का रखा है लक्ष्य

 

इस अवसर पर डॉक्टर फैजु़र रहमान से हुई बातचीत में उन्होंने बताया कि मधुमेह आज के समय में जीवन शैली से उत्पन्न होने वाली बीमारी है जो की सबसे तेजी से उभरता हुआ और भयानक रोग साबित हो रहा है जिसके शिकार बच्चों से बूढ़े तक सभी हो रहे हैं जबकि एक स्वस्थ जीवन शैली और हल्के-फुल्के व्यायाम के माध्यम से इससे बचा जा सकता है वहीं जो लोग इससे पीड़ित हैं वह भी अपनी जीवन शैली में थोड़ा सा परिवर्तन और खान-पान में थोड़ा सा सुधार करके एक स्वस्थ और सुखद् जीवन व्यतीत कर सकते हैं इसी मकसद से इस तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जाता है ताकि लोग अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक रहें तथा इस रोग के प्रति सजग रहते हुए अच्छा जीवन जी सकें

इसी के मकसद से यहां पर यह किट वितरण भी किया गया है और आगे भी कम से कम 500 रोगियों में किट वितरण का लक्ष्य रखा गया है जो की जल्द ही एक कार्यक्रम के माध्यम से पूरा किया जाएगा ।

MOIN ANJUM

लेखक “भारत संवाद” समाचार पत्र एवं न्यूज़ चैनल के लिये ज़िला बलिया (उ०प्र०) के अधिकृत ब्यूरो चीफ़ हैं!

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!