
बलिया ज़िला जो अपनी बगा़वत के साथ-साथ सभी धर्मों की आपसी मोहब्बत के लिए भी मशहूर है इसी बलिया जिले के नगरा क़स्बे में मोहर्रम के मौके पर हिंदू मुस्लिम भाईचारे और मोहब्बत की एक बेहतरीन मिसाल देखने को मिली
अवसर था मोहर्रम के मौके का जब कर्बला के शहीदों की याद में नगरा कस्बे के श्री संजीव गिरी के श्री सारथी सेवा संस्थान व अली ग्रुप ने मिलकर नगर के जनता इंटर कॉलेज के पास एक रक्तदान शिविर का आयोजन किया
इस मौके पर आयोजकों ने कहा कि “मोहर्रम का त्योहार जो सभी को मानवता का संदेश देता है इस मौके पर हम सब मानवता की सेवा के लिए कुछ ऐसा कार्य करना चाहते थे जो सभी को प्रेरणा दे और लोगों की जीवन रक्षा करने वाले रक्तदान से बढ़कर कोई और कार्य इसके लिए हमें उपयुक्त नहीं लगा इसलिए हमने एक संयुक्त रक्तदान शिविर लगाने का फैसला किया जहां पर ऐच्छिक रूप से सभी धर्म के लोगों ने आकर रक्तदान किया और मानवता को बचाने का संदेश आगे प्रेषित किया”
इस अवसर पर श्री सारथी सेवा संस्थान के संयोजक गोस्वामी संजीव गिरी और अली ग्रुप के संरक्षक के तौर पर शहबान ऑफ़ कॉलेजेस के एमडी मोहम्मद इमरान, डायरेक्टर ओसामा इश्तियाक़, नाजिर, दीपू पाठक, अभिषेक तिवारी, जाबिर हुसैन, अभिषेक पाल, दीपक वर्मा, सूरज, निर्भय प्रकाश, शकील अहमद, कमालू, अनिल तिवारी सागर सिंह राहुल आदि लोग मौजूद रहे।