
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
शाजापुर। श्री भगवान महावीर जैन गौशाला जिला जेल परिसर लालघाटी में बुधवार को एक पेड़ मां के नाम अभियान अंतर्गत पौधारोपण किया गया उक्त प्रेरणास्पद कार्यक्रम के अंतर्गत जेल अधीक्षक डीके पगारे एवं जेलर एसके मंडलेकर के मार्गदर्शन एवं सहयोग से नगर के जैन समाज के सदस्यों द्वारा पर्यावरण सेवा का कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसके अंतर्गत सम्माननीय जैन समाज परिवार के सदस्यों के द्वारा आम, आंवला, जामुन, जामफल, सीताफल, नींबू एवं नीम इत्यादि प्रजाति के लगभग 20 फलदार पौधे तथा 10 ट्रि-गार्ड उपलब्ध करवाए गए। इस अवसर पर समाज के विजय जैन, डॉ. राजेंद्रकुमार जैन, सुजानमाल गोलछा, अजीत जैन, पंकज पाटीदार, जेल स्टाफ एवं सेवकों के द्वारा पौधे रोपकर पर्यावरण सेवा का लाभ लिया गया।