मंत्री कैलाश विजयवर्गीय आज आयेंगे आष्टा, अटल सेतु सहित करोड़ो के विकास कार्यो का करेंगे लोकार्पण-भूमिपूजन
एमपी डिप्टी स्टेट हेड जितेंद्र राठौर पहलवान
आष्टा । मप्र शासन के नगरीय निकाय एवं विकास मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय आज 25 जुलाई 2025 शुक्रवार को शाम 4 बजे आष्टा आयेंगे । मंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय आज आष्टा नगर की जीवनदायनी पार्वती नदी पर बने लगभग 11 करोड़ की लागत से बने अटल सेतु,79.68 लाख से बने तीन संजीवनी क्लिनिक का लोकार्पण कर इसी के साथ 422.54 लाख से बनने वाले नवीन नगर पालिका कार्यालय भवन,209.07 लाख से कमल तालाब के विकास एवं सौंदर्यीकरण कार्य का भूमिपूजन करेंगे । वही 50.00 लाख से आई 5 नई डोर टू डोर कचरा संग्रहण वाहन एवं एक गौभोज वाहन लोकार्पित करेंगे । अटल सेतु पार्वती नदी पुल पर आयोजित लोकार्पण भूमिपूजन कार्यक्रम में मप्र शासन के लोक निर्माण मंत्री श्री राकेशसिंह,प्रभारी मंत्री श्रीमति कृष्णा गौर, सांसद श्री महेंद्रसिंह सोलंकी,जिला भाजपा अध्यक्ष श्री नरेश मेवाडा,आष्टा विधायक श्री गोपालसिंह इंजीनियर,जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमति रचना सुरेन्द्र मेवाडा,नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमति हेमकुंवर रायसिंह मेवाडा,जनपद अध्यक्ष श्रीमति दीक्षा सोनू गुणवान,
नपा उपाध्यक्ष सिद्दीका बी भुरू खा अतिथि के रूप में उपस्तिथ रहेंगे ।
नगर पालिका परिषद ने सभी नागरिको से आयोजित कार्यक्रम में शामिल होने की अपील की है ।