Uncategorized

मंदिर की जमीन नीलामी के विरोध में भगवान बाल गोपाल को साथ लेकर नारेबाजी कर, पुजारियों ने एकजुट होकर धार कलेक्टर को दिया ज्ञापन, भगवान को पालने में साथ लेकर पुजारी पहुंचे, कलेक्टर कार्यालय 03 घंटे किया प्रदर्शन

नीलामी नहीं रोकने पर दी, उग्र आंदोलन की चेतावनी

संवाददाता  राहुल सिंह चौहान

धार – शासन द्वारा मठ मंदिरो की जमीन नीलामी से आक्रोशित पुजारी चलती बारिश में भगवा ध्वज हाथ में लिए मठ मंदिर नहीं सरकारी, इनके रक्षक संत पुजारी – सहित जय जय सियाराम के जयघोष के साथ
नारेबाजी करते हुवे मंदिर की जमीन नीलामी के विरोध में भगवान बाल गोपाल को साथ लेकर नारेबाजी कर पुजारीयो ने एकजुट होकर धार कलेक्टर को दिया ज्ञापन, कलेक्टर से चर्चा करते हुवे पुजारियों ने कलेक्टर को सुप्रीम कोर्ट निर्णय का हवाला दिया और कहा कि नीलामी नहीं रोकने से उग्र आंदोलन होगा पुजारी संगठन के पदाधिकारीयो ने त्रिमूर्ति नगर धार से पदयात्रा कर कलेक्टर कार्यालय धार तक पहुंचकर कलेक्टर धार प्रियंक मिश्र को ज्ञापन के माध्यम से नीलामी रोकने के लिए अवगत करवाया ज्ञापन में बताया गया कि क्षेत्र के मंदिरों की भूमि नीलामी करने का दबाव हल्का पटवारीयो द्वारा बनाया जा रहा हैं एवं पुजारियों द्वारा आपत्ति लेने पर धमकाने एवं जमीन से बेदखल कर दिए जाने का भय उत्पन्न कर वंश परंपरा से तहसील के प्रायवेट मंदिरों के पुजारियों के समानता एवं प्राकृतिक न्याय के सिद्धांत का उल्लंघन किया हे जिसके कारण सदियों से धर्म केंद्रों को संरक्षित करते आए पुजारी समाज मे रोष हे साथ ही साथ ही बताया गया कि माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा निर्णय दिनांक 6.9.21 में राज्य शासन के देवस्थान की संपत्ति नीलामी के अधिकार को अस्वीकार किया हे अतः तहसीलदार ने किस अधिकारिता से जुरिस्टिक व्यक्ति मंदिर मूर्ति की भूमि की नीलामी प्रक्रिया प्रारंभ की एवं क्या प्रबंधक महोदय आप से

 

इस संबंध मे अनुमति ली या मूर्ति को सूचना प्रदान की तहसीलदार द्वारा पुजारी नियुक्ति नहीं होने से जमीन से बेदखल कर देने का भय उत्पन्न किया परंतु क्या जांच करवाई की आज तक पिछले सेकड़ों वर्षों से मंदिर की पूजा अर्चना किसके द्वारा की जाती रही हे एवं जमीन पर वर्तमान कब्जा किसका हे एवं इस प्रकार नीलामी कार्यवाही से पुजारी परिवार पर क्या प्रतिकूल प्रभाव पड़ेगा
ज्ञापन देने के दौरान बताया गया कि यदि शीघ्र ही शासन द्वारा पुजारीयो के हित में निर्णय नहीं लिया गया तो आगामी समय में बड़ा जन आंदोलन किया जाएगा ज्ञापन के दौरान रामानंदी नवनिर्माण सेना, पुजारी उत्थान कल्याण समिति के पदाधिकारी सहित बड़ी संख्या में पुजारीगण उपस्थित थे

बता दे की कलेक्टर प्रियंक मिश्र आज जनसुनवाई में बदनावर गए हुए थे जिसके कारण पुजारीयो ने लगभग 3 घंटे तक धार कलेक्टर का इंतजार किया, पूर्व में पुजारीयो से ज्ञापन लेने के लिए तहसीलदार धार एवं एसडीएम धार भी मौके पर आए थे लेकिन पुजारीयो ने स्पष्ट रूप से इनकार कर दिया कि हम आज जिला कलेक्टर से मिलकर ही हमारी बात रखेंगे जिस पर तहसीलदार एवं एसडीएम को खाली हाथ लौटना पड़ा इस दौरान पुजारीयो ने जमकर नारेबाजी की एवं कलेक्टर प्रांगण में ही हनुमान चालीसा पाठ एवं भजन गाते रहे

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!