
माहिष्मती कावड़ यात्रा का स्वागत बड़वाह एवं मोरटका में किया गया।15 वर्षों से यात्रा महेश्वर के यशस्वी विधायक राजकुमार में के द्वारा महेश्वर से ओम्कारेश्वर तक श्रावण माह में अनवरत निकाली जा रही है।
बड़वाह कुलदीप सिंह अरोरा
माहिष्मती कावड़ यात्रा का स्वागत बड़वाह एवं मोरटका में किया गया।15 वर्षों से यात्रा महेश्वर के यशस्वी विधायक राजकुमार में के द्वारा महेश्वर से ओम्कारेश्वर तक श्रावण माह में अनवरत निकाली जा रही है।
महिष्मति कावड़ यात्रा का किया स्वागत बड़वाह-महेश्वर विधानसभा के यशस्वी विधायक राजकुमार मेव के द्वारा विगत 15 वर्षो से महिष्मति कावड़ यात्रा महेश्वर से ओमकारेश्वर तक सावन के माह मे अनरवत निकाली जा रही है। महिष्मति कावड़ यात्रा कल शाम कृषि उपज मंडी
प्रांगण मे आकर रुकी सुबह 9बजे से यात्रा ने ओमकारेश्वर के लिए प्रस्थान किया।कावड़ यात्रा मे बड़ी संख्या के साथ कावड़ियों नर्मदा जल लेकर चल रहे थे। कावड़ यात्रा का अनेको जगह स्वागत किया गया। भाजपा ग्रामीण मंडल व सचिन बिरला मित्रमंडल के द्वारा जनपद गेट पर स्वागत अभिनंदन किया गया।जेसीबी से गुलाब के फूल बरसारे गए व विधायक राजकुमार मेव,विधायक सचिन बिरला,नपा अध्यक्ष राकेश गुप्ता सहित अन्य अतिथियों को साफा
बांधकर स्वागत किया गया।इस अवसर पर ग्रामीण मंडल अध्यक्ष खुमान जाट,महामंत्री अर्जुन केवट,उपाध्यक्ष डॉ. एन.एस.सोलंकी,जनपद उपाध्यक्ष वीरेंद्र माले,नरेंद्र यादव,जितेंद्र सोनतले,विजय वर्मा,राजा सोलंकी,सहित सेकड़ो कावड़ यात्री मौजूद थे।कावड़ यात्रा मे एसडीएम सत्यनारायण दर्रा,टीआई बलराम राठौड़,बीईओ रेवाराम वर्मा,बीआरसी मनीराम बर्मन सहित अन्य अधिकारी कर्मचारियों ने भी सहभागिता कर व्यवस्था संभाली। इसी तार्यतम्भ मे विधायक सचिन बिरला ने मोरटका में राजकुमार मेव एवं महिष्मति कावड़ यात्रा का भावभिना अभिनंदन एवं पुष्प वर्षा से स्वागत किया।