
लक्की पाठक बने नगर मीडिया प्रभारी – गुना
🔹 नशा मुक्त गुना के लिए सक्रिय योद्धा को संगठन में अहम जिम्मेदारी
गुना, मध्यप्रदेश।
ओबीसी जनकल्याण संघ, मध्यप्रदेश की जिला गुना इकाई द्वारा समाजसेवा और नशा मुक्ति के क्षेत्र में सक्रिय रूप से कार्य कर रहे लक्की पाठक (गुना) को नगर मीडिया प्रभारी – गुना पद पर तत्काल प्रभाव से नियुक्त किया गया है।
यह नियुक्ति जिला मीडिया प्रभारी युवराज सिंह मीणा की अनुशंसा पर की गई है, जिन्हें संगठन का प्रदेश मीडिया प्रभारी होने का अनुभव प्राप्त है।
🔸 लक्की पाठक विगत कई वर्षों से गुना नगर में स्मैक एवं अन्य मादक पदार्थों के खिलाफ निरंतर आवाज़ उठा रहे हैं। उनके प्रयासों से नशे के विरुद्ध एक सामाजिक चेतना विकसित हुई है। वे एक सशक्त जनआंदोलन के साथ नशामुक्त समाज के लिए समर्पित हैं।
🔹 ओबीसी जनकल्याण संघ को विश्वास है कि लक्की पाठक अपने दायित्वों का निर्वहन ईमानदारी, निष्ठा और सक्रियता के साथ करेंगे और समाजहित में संगठन की मजबूती को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे।
👉 इस अवसर पर संगठन ने उन्हें शुभकामनाएं दीं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।
जिला मीडिया प्रभारी, गुना
युवराज सिंह मीणा
(प्रदेश मीडिया प्रभारी, ओबीसी जनकल्याण संघ, मध्यप्रदेश)