अलीराजपूर
जांच के दौरान संबंधित द्वारा किसी तरह के दस्तावेज पेश न करने की स्थिति मे उक्त क्लिनिक को सील किया गया ।
अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
जिले में बेहतर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सुविधा मुहैया कराने के लिए अधिकारियों द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है – कलेक्टर डॉ बेडेकर
अलीराजपुर 30 जुलाई 2025 । जिले में बेहतर शिक्षा का माहौल निर्मित हो उसके लिए कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने समस्त राजस्व अधिकारियों को अपने अपने कार्य क्षेत्र में शासकीय छात्रावास एवं आश्रमों एवं विद्यालयों के सत्तत निरीक्षण करने के निर्देश दिए । निर्देशों के परिपालन में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तपीस पांडे ने जूनियर छात्रावास थोडसिंधी , नायब तहसीलदार सुश्री सरिता सकलेचा ने ग्राम ख़ुनदर की माध्यमिक स्कूल , नायब तहसीलदार श्रीमती मंजू डावर ने ग्राम खंडाला में नेता जी सुभाष चंद्र बोस बालक छात्रावास , तहसीलदार श्री हीरालाल इस्क्या ने कन्या आश्रम अंग्रेजी माध्यम सोण्डवा आदि का निरीक्षण किया । नायब तहसीलदार श्रीमती सरिता सकलेचा ने जॉच के दौरान विद्यालय परिसर में साफ सफाई करने के निर्देश दिए , तहसीलदार श्रीमती मंजू डावर को भ्रमण के दौरान सूचना प्राप्त हुई ग्राम बड़ी में एक व्यक्ति द्वारा बिना डिग्री के क्लिनिक का संचालन किया जा रहा है , उन्होंने ने मौके पर जाकर जांच की , जांच के दौरान संबंधित द्वारा किसी तरह के दस्तावेज पेश न करने की स्थिति मे उक्त क्लिनिक को सील किया गया ।