
क्षेत्र में लगातार हो रही विद्युत तार चोरी के आरोपी, राजगढ़ पुलिस की गिरफ्त में
संवाददाता राहुल सिंह चौहान
राजगढ़ – घटना दिनांक 13.04.2025 को ग्राम कंजरोटा में रात्रि में विद्युत लाईन के 01 किमी के 11 गाले के तार अज्ञात आरोपियों द्वारा काट कर चोरी किये गये जिस पर थाने पर अपराध क्रमांक 207/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, घटना दिनांक 01.06.2025को रात्रि में भीम रोड तालाब से कंजरोटा के बीच विद्युत लाईन के 05 माले के तार अज्ञात आरोपियों द्वारा काट कर चोरी किये गये जिस पर थाने पर अपराध क्रमांक 229/25 थारा 136 विद्युत अधिनियम का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया, घटना दिनांक 10.07.2025 को रात्रि में विद्युत लाईन के 12 गाले के तार अज्ञात आरोपियों द्वारा काट कर चोरी किये गये जिस पर थाने पर अपराध क्रमांक 270/25 धारा 303(2) बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया
श्रीमान पुलिस अधीक्षक धार श्री मनोज कुमार सिंह द्वारा जिले के समस्त थाना प्रभारियों को चोरी संबंधी अपराधों में आरोपियों को पकडने एवं चोरी गया माल बरामद करने के संबंध में निर्देशित किया गया हैं
पुलिस अधीक्षक श्री मनोज कुमार सिंह जिला थार, अति. पुलिस अधीक्षक श्री विजय डावर के निर्देशन में एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस सरदारपुर श्री विश्वदीपसिंह परिहार के मार्गदर्शन में राजगढ़ थाना प्रभारी दीपक सिंह चौहान के नेतृत्व में उक्त कार्यवाही को अंजाम देने हेतु एक टीम घटित कराई गई
उक्त टीम को मुखबिर सूचना मिली की थाना राजगढ क्षेत्र से विद्युत तार चोरी करने वाले आरोपी भेरूजी मंदिर के पास खडा हैं सूचना पर टीम द्वारा मुखबिर द्वारा बताये स्थान पर जाकर देखा तो एव व्यक्ति खडा दिखा जिसे टीम द्वारा दबिश देकर पकडा गया जिससे उसका नाम पता पुछते लालु पिता खेलु अलावा जाति भील निवासी कालीदेवी थाना टाण्डा का होना बताया आरोपी को थाने लाकर कढ़ायी से पुछताछ करते उसने बताया कि मैं अपने अन्य साथीगण 1 हारू पिता भंगडा जाति भील 2-जालम पिता नैतिया जाति भील 3- मुकेश पिता रेतू जाति भील निवासीगण कालीदेवी थाना टाण्डा के साथ मिलकर विद्युत तार चोरी करता हूं
आरोपी ने पुछताछ पर बताय कि हम लोग तार चोरी कर अजय पिता नारायण यादव जाति गवली निवासी सरदारपुर को बेचते हैं जो अपने टेम्पो में चोरी के तार भस्कर पुरानी सीमेंट फैक्ट्री के सामने खडा हैं टीम द्वारा आरोपी द्वारा बताये स्थान पर जकर देखा तो एक व्यक्ति टेम्पो लेकर खडा दिखा जिसे टीम ने दबिश देकर पकडा तो उसने अपना नाम अजय पिता नारायण यादव जाति गवली उम्र 22 साल निवासी सरदारपुर का होना बताया
आरोपी अजय से टेम्पो में भरे तार के बारे में पुछताछ करते उसने बताया कि वह लालु व उसके अन्य साथीयों से तार खरिदना बताया जिस पर आरोपी लालु व अजय से उक्त अपराधों में चोरी गये विद्युत तार 255 कि.ग्रा. किमती 3,00,000/- रूपये जप्त किये गये व आरोप अजय का टेम्पो क्रमांक MP.11.LA.0913 किमती 2,00,000/- रूपये का जप्त किया गया। उक्त प्रकरणों में फरार आरोपी हारू पिता भंगडा जाति भील 2- जालम पिता नैतिया जाति भील 3 मुकेश पिता रेतू जाति भील निवासीगण कालीदेवी थाना टाण्डा की तलाश जारी हैं उक्त आरोपियों से जिला धार के अन्य थानों से चोरी गये विद्युत तार के संबंध में पुछताछ की जा रही हैं, पुछताछ पर आरोपियों ने अन्य थानो से भी विद्युत तार चोरी करना बताया हैं
उक्त आरोपियों को आज न्यायालय में पेश किया जावेगा
इन विद्युत तार चोरी के आरोपियों को पकडने में निरीक्षक दीपक सिंह चौहान व उनकी टीम उनि कीर्तनसिंह नायक, सउनि रईश खान, सउनि सुनील राजपूत, प्रआर विपिन कटारा, प्रआर रामकरण चौहान, आरक्षक अंकित, आरक्षक दिलीप, आरक्षक अजित, सेनिक स्तन की सराहनीय भुमिका रही है पुलिस अधीक्षक महोदय धार श्री मनोज कुमार सिंह ने उचित ईनाम की घोषणा की है