
Uncategorized
करणी सेना परिवार ने किया नव नियुक्त हुए श्री परशुराम सेना के अध्यक्ष का स्वागत
21 जुलाई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 9981757273
देश के सबसे बड़े संगठन करणी सेना परिवार के प्रमुख ठा.श्री जीवन सिंह शेरपुर, प्रदेश संघठन मंत्री श्री शैलेंद्र सिंह झाला, प्रदेश सचिव श्री अजीत सिंह खड़ी डोडिया के मार्ग दर्शन में एवं शाजापुर जिला अध्यक्ष सोनू बना सापखेड़ा के नेतृव में नव नियुक्त हुए परशुराम सेना के अध्यक्ष अधिवक्ता पंडित श्री नीरज द्विवेदी का स्वागत पुष्प माला पहनाकर एवं साफा बांधकर किया गया,
स्वागत के दौरान परशुराम सेना के कार्यकर्ता और करणी सैनिक एवं सर्व समाज के लोग उपस्थित रहे