अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
कलेक्टर के निर्देशन पर जिले मे संचालित शासकीय छात्रावासों का निरीक्षण किया*
*अलीराजपुर 29 जुलाई 2025 ।* जिले के छात्रावास एवं आश्रम में विद्यार्थियों को बेहतर सुविधा प्राप्त हो ताकि शिक्षा का स्तर बढ़े इसी उद्देश्य को पूरा करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा समस्त राजस्व अधिकारियों को जिले में संचालित समस्त शासकीय छात्रावासों में औचक निरीक्षण करने के निर्देश दिए । निर्देशो के परिपालन मे अनुविभागीय अधिकारी सुश्री प्रियांशी भंवर द्वारा ग्राम संदा कन्या आश्रम , तहसीलदार सोंडवा श्रीमती रानू सिघांड द्वारा एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय उमराली , तहसीलदार श्री जितेन्द्र तोमर द्वारा आदिवासी सीनियर कन्या छात्रावास चंद्रशेखर आजाद नगर एवं कन्या आश्रम चंद्रशेखर आजाद का निरीक्षण ,नायब तहसीलदार सोंडवा श्री मामून खान द्वारा शासकीय कन्या आश्रम अट्ठा आदि स्थानों को औचक निरीक्षण किया गया । निरीक्षण के दौरान पौष्टिक आहार , साफ सफाई , भोजन, शाला शौचालय एवं अन्य शासन द्वारा दी जा रही सुविधाओं की जांच की गई ।