
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत 99817577273
कलेक्टर ऋजु बाफना ने आज शाजापुर जिला मुख्यालय स्थित निर्माणाधीन सांदीपनि (सीएम राईज) विद्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान कलेक्टर बाफना ने एमपी पुलिस हाउसिंग के अधिकारी एवं संबंधित ठेकेदार को गुणवत्ता वाले फर्नीचर एवं विद्युत उपकरण लगाने तथा सीवरेज लाइन व्यवस्थित रूप से निर्मित करने एवं दीवारों पर पेंट सही तरीके से करने के निर्देश दिये। कलेक्टर ने निर्देश दिये कि निर्माण कार्य गुणवत्तापूर्ण करें, निर्माण कार्यो में किसी भी तरह की लापरवाही बरदाशत नहीं की जाएगी। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने सांदीपनि विद्यालय में विभिन्न विधाओं के लिए निर्मित किये जा रहे कक्षों का निरीक्षण किया।
कलेक्टर ने जिला शिक्षा अधिकारी डॉ. विवेक दुबे को सांदीपनि (सीएम राईज) विद्यालय परिसर में अधिकारियों के माध्यम से वृहद स्तर पर पौध रोपण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर एमपी पुलिस हाउसिंग विभाग के कार्यपालन यंत्री यादव, सहायक कार्यपालन यंत्री अमित विश्वकर्मा भी मौजूद थे।