आम्बुआ अलिराजपुर
जिला ब्यूरो
अब्दुल समद मकरानी
कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देशन पर आम्बुआ स्थित पेट्रोल पंप की जॉच की गई – श्री अग्रवाल
अलीराजपुर 10 जुलाई 2025 । प्रभारी खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं डिप्टी कलेक्टर श्री जीपी अग्रवाल ने बताया कि कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर के निर्देशन पर जिले में संचालित पेट्रोल पंप की जांच करने के लिए दल गठित किया गया है । दल के द्वारा आम्बुआ स्थित पेट्रोल पंपो पर भूमिगत टेंक एवं अन्य सुविधाओं की जांच की गई । जॉच के दौरान भूमिगत टैंक में किसी प्रकार की अनियमितता नहीं पाई गई , किन्तु पेट्रोल डीजल के स्टॉक पंजी में स्टॉक इंद्राज नहीं किया गया , न ही ग्राहकों की सुविधा के लिए हवा मशीन , शौचालय ,पेयजल आदि व्यवस्थाओं का सुचारू संचालन नहीं करने पर संबंधित डीलरों को चेतावनी दी गई । इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री तपीस पांडे , तहसीलदार श्रीमती सविता राठी , सहित संबंधित विभाग के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे । डिप्टी कलेक्टर श्री अग्रवाल ने बताया कि इस तरह की कार्यवाही जिले में जारी रहेगी । उक्त जानकारी खाद्य विभाग द्वारा दी गई ।