अलीराजपूर
कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देश पर महाविद्यालय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया - एसडीएम पांडे
अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
कलेक्टर डॉ बेडेकर के निर्देश पर महाविद्यालय छात्रावास का औचक निरीक्षण किया गया – एसडीएम पांडे
अलीराजपुर 28 जुलाई 2025 । जिले के छात्रावासों में निवासरत विद्यार्थियों को शासन द्वारा दी जा रही सुविधा का सही क्रियान्वयन हो रहा है या नहीं इसकी जांच करने के निर्देश कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर द्वारा दिए गए । इन निर्देश के परिपालन में कन्या शासकीय आदिवासी महाविद्यालय छात्रावास अलीराजपुर का औचक निरीक्षण किया , निरीक्षण के दौरान छात्रों से चर्चा करने पर पाया गया कि संबंधित अधीक्षक एवं चौकीदार रात के समय छात्रावास में नहीं रहते , साथ ही केश बुक एवं अन्य में लापरवाही बरती जा रही है आगामी कार्यवाही के लिए जिला कलेक्टर को जांच प्रतिवेदन तैयार कर सौंपा गया एवं संबंधित विभाग प्रमुख को अवगत कराकर कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए । ग्राम लक्ष्मण मे स्थित कन्या आश्रम शाला का भी औचक निरीक्षण किया गया । उक्त जानकारी अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे द्वारा दी गई ।