
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया पौधारोपण
कांकेर – पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से केशकाल विधायक माननीय श्री नीलकंठ टेकाम द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।
मोहम्मद अकरम कि रिपोर्ट
जिला कोण्डागांव
केशकाल विधायक नीलकंठ टेकाम ने “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत किया पौधारोपण
कांकेर – पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और जनजागरूकता फैलाने के उद्देश्य से केशकाल विधायक माननीय श्री नीलकंठ टेकाम द्वारा “एक पेड़ माँ के नाम” अभियान के तहत पौधारोपण किया गया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा –
> “छोड़ो सारे जग के काम, लगाओ एक पेड़ माँ के नाम। इससे ज़रूरी नहीं कोई काम, लगाओ एक पेड़ धरती माँ के नाम।”
विधायक टेकाम ने लोगों से अपील की कि वे अपने जीवन में कम से कम एक पौधा अपनी माँ के नाम जरूर लगाएं, क्योंकि पर्यावरण संरक्षण ही आज की सबसे बड़ी ज़रूरत है। उन्होंने कहा कि
> “माँ का क्रोध झेलना नहीं है आसान, वर्तमान से भयंकर भविष्य का परिणाम, इसलिए लगाओ एक पेड़ धरती माँ के नाम।”
कार्यक्रम में क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि, कार्यकर्ता व पर्यावरण प्रेमी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।