E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gifछत्तीसगढ़

केशकाल हाईवे की बदहाल सड़क को लेकर 15 दिनों का अल्टीमेटम, मरम्मत नहीं हुई तो एनएसयूआई करेगी उग्र आंदोलन

नगरवासियों ने जिला प्रशासन और एनएच विभाग से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

केशकाल हाईवे की बदहाल सड़क को लेकर 15 दिनों का अल्टीमेटम, मरम्मत नहीं हुई तो एनएसयूआई करेगी उग्र आंदोलन

 

केशकाल/मो. अक़रम — केशकाल नगर के भीतर से गुजरने वाला राष्ट्रीय राजमार्ग (एनएच) इन दिनों गड्ढों से बदहाल हो गया है। हाल ही में हुई मामूली बारिश के बाद ही हाईवे की हालत ऐसी हो गई है कि आए दिन वाहन चालक हादसों का शिकार हो रहे हैं। मोटरसाइकिल सवारों के गिरने, वाहनों के क्षतिग्रस्त होने की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे नगरवासियों में आक्रोश है।

 

नगरवासियों का कहना है कि बरसात शुरू होने से पहले ही हाईवे की मरम्मत की गई थी, फिर भी पहली ही बारिश में निर्माण की पोल खुल गई। राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग मरम्मत में फंड की कमी का हवाला दे रहा है, जबकि जनता इस अनदेखी का खामियाजा भुगत रही है।

 

इस गंभीर समस्या को लेकर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव वसीम मेमन के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने एसडीएम श्री अंकित चौहान को ज्ञापन सौंपा और 15 दिवस के भीतर मरम्मत कार्य पूर्ण करने की मांग की।

 

प्रतिनिधिमंडल में ये लोग रहे शामिल:

 

वसीम मेमन (प्रदेश सचिव, एनएसयूआई)

 

जितेंद्र रजक (पार्षद, नगर पंचायत)

 

सोहेल रजा (पार्षद, नगर पंचायत)

 

मोशीन खान (सामाजिक कार्यकर्ता)

 

सतीश नाग (जनपद सदस्य)

 

राजू सिन्हा, नोमान, इमरान कुरैशी, वल्ली मेमन (स्थानीय नागरिक व समाजसेवी)

 

 

प्रतिनिधिमंडल ने चेतावनी दी कि अगर तय समयसीमा के भीतर गड्ढों की मरम्मत नहीं की गई, तो एनएसयूआई और नगरवासी मिलकर उग्र धरना प्रदर्शन करेंगे, जिसकी पूरी जिम्मेदारी प्रशासन और एनएच विभाग की होगी।

 

वसीम मेमन ने कहा —

“जनता रोज़ाना इन गड्ढों से होकर गुजर रही है, दुर्घटनाएं हो रही हैं। अब प्रतीक्षा नहीं होगी, यदि मरम्मत नहीं हुई तो सड़क पर उतरकर आवाज़ बुलंद करेंगे।”

 

नगरवासियों ने जिला प्रशासन और एनएच विभाग से जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग की है।

 

 

 

Mohammad Akram

एमडी अकरम भारत संवाद न्यूज़ के बस्तर संभाग के इंचार्ज हैं. एमडी अकरम वर्तमान में भारत संवाद न्यूज़ ग्रुप के टीवी,वेब सहित भारत संवाद न्यूज़ समूह के सभी प्लेटफॉर्म्स के लिए योगदान दे रहे हैं. एमडी अकरम पत्रकारिता के साथ समाजसेवा में भी अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!