
केशकाल अब बदल रहा है — अब काम बोलता है, सिर्फ़ प्रचार नहीं” – वसीम कच्छी, भाजपा के युवा नेता
केशकाल अब जाग चुका है — अब काम दिखता है, बातें नहीं।"
“केशकाल अब बदल रहा है — अब काम बोलता है, सिर्फ़ प्रचार नहीं”
– वसीम कच्छी, भाजपा के युवा नेता
केशकाल – हाल ही में केशकाल की सड़कों की स्थिति को लेकर कांग्रेस द्वारा किए गए विरोध प्रदर्शन पर भारतीय जनता पार्टी के युवा नेता वसीम कच्छी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा:
> “जो लोग आज कीचड़ में उतरकर राजनीति कर रहे हैं, वे भूल रहे हैं कि पिछले 10 वर्षों तक खुद कांग्रेस का विधायक केशकाल में रहा है। उस दौरान जनता ने सिर्फ़ वादे सुने, काम के नाम पर गड्ढे और विकास के नाम पर झूठे भाषण देखे।”
वसीम कच्छी ने कहा कि भाजपा सरकार और विधायक नीलकंठ टेकाम जी के नेतृत्व में केशकाल ने सच में विकास का स्वाद चखा है। उन्होंने गिनाया कि:
✅ घाटी का सौंदर्यीकरण कर पर्यटन को बढ़ावा दिया गया,
✅ विश्रामपुरी चौक से भारतमाला परियोजना तक सड़क की स्वीकृति मिली,
✅ केशकाल बायपास की ऐतिहासिक मंजूरी दिलाई गई,
> “ये वो काम हैं जो कांग्रेस के राज में सिर्फ़ फाइलों में सीमित थे, लेकिन अब जमीनी हकीकत बन चुके हैं।”
कांग्रेस द्वारा सड़कों के गड्ढों में लेटकर किए गए प्रदर्शन पर वसीम कच्छी ने कटाक्ष करते हुए कहा:
> “बरसात के मौसम में तकनीकी रूप से सड़क निर्माण नहीं होता। फिलहाल मलबा डाला जा रहा है और जैसे ही मौसम साफ़ होगा, निर्माण कार्य तेज़ी से शुरू होगा।”
> “जिन्हें कीचड़ से इतना लगाव है, उनसे बस इतना ही कहेंगे — सड़क बन जाने के बाद थोड़ा कीचड़ साइड में बचाकर रखेंगे, ताकि वे अपना पुराना शौक ‘कीचड़ में खेलना’ जारी रख सकें!”
अंत में उन्होंने कहा कि केशकाल अब सिर्फ़ नारों का नहीं, तेजी से हो रहे विकास का प्रतीक बन रहा है। जनता अब भलीभांति समझ रही है कि कौन दिखावा करता था और कौन जमीनी हकीकत पर काम कर रहा है।
> “केशकाल अब जाग चुका है — अब काम दिखता है, बातें नहीं।”