
E-Paperhttps://bharatsamvadtv.live/wp-content/uploads/2024/01/jjujuu.gif
केशकाल 9 नंबर मोड़ पर देर रात हादसा – ट्रक और पेट्रोल-डीज़ल टैंकर में आमने-सामने की टक्कर
मोहम्मद अकरम कि रिपोर्ट
जिला कोण्डागांव
केशकाल 9 नंबर मोड़ पर देर रात हादसा – ट्रक और पेट्रोल-डीज़ल टैंकर में आमने-सामने की टक्कर
केशकाल, 9 जुलाई: जगदलपुर से गिट्टी लेकर रायपुर की ओर जा रही एक ट्रक और सामने से आ रही डीज़ल-पेट्रोल टैंकर के बीच देर रात करीब 12 बजे केशकाल के 9 नंबर मोड़ पर आमने-सामने की भिड़ंत हो गई।
हादसे के बाद मार्ग बाधित होने की स्थिति बन गई, लेकिन केशकाल थाना प्रभारी सहित पूरी पुलिस टीम मुस्तैदी से मौके पर पहुंची और लगातार यातायात को सुचारू बनाए रखने में जुटी रही, जिससे केशकाल घाट पर जाम जैसी स्थिति उत्पन्न नहीं हो पाई।
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए दोनों गाड़ियों को हटवाया और यातायात बहाल किया। घटना में किसी बड़े नुकसान की सूचना नहीं है, लेकिन प्रशासनिक सतर्कता से बड़ा संकट टल गया।