
*कारगिल विजय दिवस पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागांव का भव्य आयोजन*
मोहम्मद अकरम कि रिपोर्ट
जिला कोण्डागांव
दिनाँक 26 जुलाई 2025 को अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के द्वारा कारगिल विजय दिवस बड़े ही धूमधाम से मनाया गया I सर्वप्रथम भारत माता और छत्तीसगढ़ महतारी के छायाचित्र पर पुष्पमाला अर्पित कर दीप प्रज्वलित किया गया तत्पश्चात 2 मिनट का मौन धारण कर कारगिल युद्ध में शहीद हुए जवानों को श्रद्धांजलि दिया गया l इसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान गाया l बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा ने कारगिल युद्ध में भारतीय सेना के गौरव गाथा के बारे में जानकारी दियाl इसके बाद पूर्व सैनिकों के द्वारा अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद का संगठन गीत गाया गया l इसके बाद पूर्व सैनिकों के बच्चों के द्वारा एकल नृत्य, समुह नृत्य, एकल गायन, कविता और भाषण कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया l इसके बाद वरिष्ठ पूर्व सैनिकों को शॉल पहनाकर सम्मानित किया गया l इसके बाद समस्त ब्लॉक में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पूर्व सैनिकों, मातृशक्तियों और साँस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले बच्चों को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया l इसके बाद अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के जिलाध्यक्ष सूरज यादव ने सभी अतिथियों का कारगिल विजय दिवस कार्यक्रम में उपस्थित होने के लिए आभार व्यक्त किया l अंत मे सभी को स्वल्पाहार कराकर कार्यक्रम का समापन किया गया l इस अवसर पर अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव के सरंक्षक एवं बस्तर संभाग प्रभारी सुब्रत साहा, जिलाध्यक्ष सूरज यादव, उपाध्यक्ष अजनेर लकड़ा, सचिव उमेश साहू, कोषाध्यक्ष सोमेश्वर भारती, मीडिया प्रभारी कमलेश्वर धुर्व, सह सचिव रवि ठाकुर, केशकाल ब्लॉक अध्यक्ष आसमन मंडावी, फ़रसगांव ब्लॉक सचिव रिकेश कुँवर, बड़ेराजपुर ब्लॉक अध्यक्ष रुपउ राम नेताम, अन्य सदस्य, अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद कोंडागाँव मातृशक्ति संगठन की अध्यक्ष श्रीमती चाँदनी कोर्राम, उपाध्यक्ष श्रीमती सपना नंदी, सह सचिव आकांक्षा तिवारी, अन्य मातृशक्तियां और बच्चे उपस्थित रहे l