
कांग्रेस भवन में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई
कांग्रेस भवन में अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद और लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक की जयंती मनाई गई
कोंडागांव – कांग्रेस भवन में आज अमर शहीद वीर चंद्रशेखर आजाद और स्वतंत्रता संग्राम के पुरोधा लोकमान्य पंडित बाल गंगाधर तिलक की जयंती बड़े ही श्रद्धा और उत्साह के साथ मनाई गई। कार्यक्रम की शुरुआत दोनों महान स्वतंत्रता सेनानियों के छायाचित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर और दीप प्रज्वलित कर श्रद्धांजलि दी गई।जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम ने आजाद और तिलक के जीवन,विचारों और देश की आज़ादी में उनके योगदान को याद करते हुए कहा कि उनका बलिदान और संघर्ष आज भी प्रेरणास्रोत हैं।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद की वीरता और तिलक की ओजस्वी पत्रकारिता व “स्वराज मेरा जन्मसिद्ध अधिकार है” जैसे नारे आज भी युवाओं को देशभक्ति के पथ पर अग्रसर करते हैं।
इस मौके पर युवा कार्यकर्ताओं ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए और उनके जीवन से संबंधित संस्मरण साझा किए। अंत में सभी ने एक स्वर में उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।इस दौरान जिलाध्यक्ष बुधराम नेताम,पूर्व जिलाध्यक्ष झूमूकलाल दीवान, महामंत्री रितेश पटेल,जिला उपाध्यक्ष तरुण गोलछा, प्रदेश सचिव सकुर खान,कार्यकारी शहर अध्यक्ष नरेन्द्र देवांगन,जिला सचिव उमर मेमन,शहर महिला कांग्रेस अध्यक्ष श्रीमती हेमा देवांगन,नीलू देवांगन,लेखनी प्रधान,अंजू जोशी,जनपद सदस्य रामनाथ नाग, सनी चोपड़ा,रूपेश गोस्वामी,बुधराम मरकाम सहित कांग्रेस जन शामिल रहें।