अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
जोबट उप जेल में स्वास्थ्य कैम्प आयोजित किया गया
अलीराजपुर 30 जुलाई 2025 । सब जेल जोबट जेलर सुश्री उज्जवला वाघमारे ने बताया कि राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस नियंत्रण कार्यक्रम (NVHCP) के अंतर्गत विश्व हेपेटाइटिस दिवस के अवसर पर जेल में स्वास्थ्य कैम्प का आयोजन किया गया । इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा उपस्थित सभी कैदियों की जांच की गई । साथ ही वर्षा ऋतु में साफ सफाई के महत्व की जानकारी दी गई । डॉ. नरेंद्र मोरी, डॉ. वी एस सोलंकी दंत चिकित्सक सहीत श्री अमोल सिमी, मीना बघेल, प्रकाश तोमर, पी एस सिकरवार नेत्र चिकित्सा सहायक उपस्थित रहे । इस स्वास्थ्य शिविर के लिए श्रीमती एल्विना दयाल शर्मा द्वारा धन्यवाद ज्ञापित किया गया। इस अवसर पर सब जेल जोबट का समस्त स्टाफ उपस्थित था ।