अलीराजपूर
जिले में वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करने के लिए आकांक्षा हाट का आयोजन किया जाएगा - कलेक्टर डॉ बेडेकर
अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
जिले में वोकल फॉर लोकल को प्रोत्साहित करने के लिए आकांक्षा हाट का आयोजन किया जाएगा – कलेक्टर डॉ बेडेकर
अलीराजपुर 28 जुलाई 2025 । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने बताया बताया कि शासन की मंशा अनुरूप वोकल फॉर लोकल का जमीनी स्तर पर और अधिक बढ़ावा देने के लिए आगामी 02 अगस्त से 08 अगस्त 2025 तक जिले के मंडी प्रांगण में आकांक्षा हाट का आयोजन किया जाएगा , इस हाट के माध्यम से जिले में प्राप्त संसाधनों से निर्मित देशी प्रोडक्ट को उचित स्थान दिलाने का प्रयास किया जा रहा है , जिससे यहां के निर्माताओं को उचित दाम और अन्य बाजारों में एक उचित स्थान मिल सके । उन्होंने समस्त जिले वासियों से अपील करते हुए कहा कि इस आयोजन में अधिक से अधिक संख्या में पधारे ताकि ग्रामीण निर्माताओं को प्रोत्साहन मिल सके और वोकल फोर लोकल को बढ़ावा मिले ।