
सुशील चौहान सिवनी / भू-अभिलेख कार्यालय सिवनी से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले में 1 जून से 01 जुलाई 25 तक 194.2 मि.मी. औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है।
विकासखंडवार वर्षा की प्राप्त जानकारी के अनुसार 01 जून से 01 जुलाई तक विकासखंड सिवनी में 176.4 मि.मी, कुरई में 54.0 मि.मी., बरघाट में 97.0 मि.मी., केवलारी में 238.4 मि.मी., छपारा 170.0 मि.मी, लखनादौन में 236.3 मिमी, धनौरा में 204.0 मिमी एवं घंसौर में 377.0 मिमी. वर्षा, इस प्रकार कुल 1553.8 मि.मी. वर्षा रिकार्ड की गई है। ज्ञात हो विगत वर्ष 01 जुलाई 2024 तक कुल 1349.6 मि.मी. वर्षा दर्ज की गई थी।