अलीराजपूर
जिले के विकास एवं उत्थान के लिए आउट ऑफ द बॉक्स सोचना होगा - कलेक्टर डॉ बेडेकर
अब्दुल समद मकरानी
जिला ब्यूरो चीफ अलीराजपूर
जिले के विकास एवं उत्थान के लिए आउट ऑफ द बॉक्स सोचना होगा – कलेक्टर डॉ बेडेकर
अलीराजपुर 28 जुलाई 2025 । कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर की अध्यक्षता में समयावधि पत्रों की समीक्षा बैठक का आयोजन कलेक्टर सभा कक्ष में किया गया । बैठक के दौरान कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने खाद्य आपूर्ति विभाग , नगर पालिका एवं राजस्व विभाग की शिकायतों सहित अन्य विभागों की लंबित शिकायतों की समीक्षा की ।
हम सभी को सौंपे गए दायित्व के अलावा समाज ,व्यक्तियों और जिले के विकास और उत्थान के लिए हमारी दृष्टिकोण में और अधिक बदलाव लाना आवश्यक , कोई भी समस्या या योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए हमें आउट ऑफ द बॉक्स सोच की जरूरत है हमारी रचनात्मक सोच से ही जिले का विकास और उत्थान संभव है यह बात कलेक्टर डॉ अभय अरविंद बेडेकर ने आज सभा कक्ष में आयोजित समीक्षा बैठक के दौरान कही ।
इस दौरान उन्होंने समस्त राजस्व अधिकारियों से कहा कि जीर्णोद्धार और पुराने भवानों के ध्वस्त मुहिम में आप सभी ने सराहनीय कार्य किया है , इस कार्य को निरंतर जारी रखे भ्रमण के दौरान कही भी जर्जर हालत भवन में दिखे तो तुरंत उसे दुरुस्त कराए अन्यथा उसे ध्वस्त करे ताकि भविष्य में कोई दुर्घटना न हो , इस तरह के भवनों के लिए आप लोग मुख्यालय के आदेश या पत्र व्यवहार में वक्त जाया न करें आवश्यक होने पर शीघ्र ही ध्वस्त कर मुख्यालय को सूचना देवे ।
इस दौरान उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि जिले में संचालित अवैध क्लीनिकों को जिला प्रशासन द्वारा चिन्हित कर आप लोगो को सूची उपलब्ध कराई गई है , उक्त सूची अनुसार कार्यवाही करें साथ ही विगत एवं आगामी दिवसों में की जा रही कार्यवाही से जिला प्रशासन को जांच प्रतिवेदन देकर अवगत कराए । साथ ही सख्त निर्देश देते हुए कहा कि इस तरह अवैध क्लीनिक जिले में दौबारा संचालित न हो इसका विशेष ध्यान रखें । साथ ही जिले में संचालित समस्त छात्रावास और आश्रमों का निरीक्षण करें ,कमी नजर आने पर संबंधित के खिलाफ तुरंत कार्यवाही करें , जिले की स्वास्थ्य सेवा और शिक्षा से किसी भी तरह का समझौता स्वीकार नहीं । प्रति दिवस छात्रावास निरीक्षण कर प्रतिवेदन मुख्यालय को अवगत कराए ।
इस दौरान उन्होंने खाद्य आपूर्ति अधिकारी एवं समस्त जनपद मुख्य कार्यपालन अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि ईकेव्यासी के कार्य की गति काफी निराश जनक है , कार्य में लापरवाही बरतने वाले सचिव , रोजगार सहायक आदि के खिलाफ कार्यवाही प्रचलित कर मुख्यालय को अवगत कराए साथ ही उन्होंने खाद्य आपूर्ति अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि खाद्य से संबंधित ईकेव्यासी के कार्य को जल्द से जल्द पूर्ण करें । इस दौरान उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि 50 दिवस से अधिक शिकायतों को फोर क्लॉज कराए , न्यायालय में प्रचलित शिकायतों को तुरंत फोर क्लॉज करें ।
इस दौरान अनुविभागीय अधिकारी श्री अर्थ जैन , संयुक्त कलेक्टर श्री वीरेन्द्र सिंह बघेल , सुश्री प्रियांशी भंवर , अनुविभागीय अधिकारी श्री तपीस पांडे , श्री सीजी गोस्वामी , डिप्टी कलेक्टर श्री जी पी अग्रवाल , सुश्री प्रियांशी भंवर सहित अन्य विभाग प्रमुख उपस्थित थे ।