जिला पंचायत सीईओ ने किया लखपति दीदी की दुकानों का सत्यापन
संवाददाता प्रवीण यादव
जिला पंचायत सीईओ ने किया लखपति दीदी की दुकानों का सत्यापन
सेगाँव (प्रवीण यादव ):-विकास खण्ड सेगांव में जिला पंचायत सीईओ आकाश सिंह द्वारा शुभ लाभ समुह की प्रियंका गुप्ता दीदी की दाल व्यवसाय दुकान देखी गई एव प्रियंका दीदी से आय वव्य की जानकारी ली गई जिसमें दीदी द्वारा बताय गया कि मैं स्वयं आस्था महिला आजीविका सामुदायिक प्रशिक्षण केन्द्र में प्रबंधक का कार्य करती हूं बाजारों में भी दाल की दुकान लगाती हु एव मेरे पति भी कम्प्यूटर का कार्य करते है जिससे मेरी मासिक शुद्ध आय 10 से 15 हजार ओर वार्षिक आय 1 लाख से 1 लाख 50 हजार तक हो जाती है
इसके पश्चात मंजूला राजेश के यहां किराना ,कटलरी दुकान का भ्रमण किया जिसमें मंजू दीदी द्वारा किराना ,कटलरी, अंडा ,एव खेती के बारे में बताकर शुद्ध मासिक आय 12 से 15 हजार व वार्षिक आय 1 लाख तक होना बताया! साथ ही आस्था सामुदायिक प्रशिक्षण केंद्र सेगांव में संचालित कस्टम जुवेलरी 14 दिवसीय प्रशिक्षण की जानकारियां ली गई व उपस्थित प्रशिक्षणार्थीयो से रोजगार के बारे में चर्चा की इसके साथ हीं सीटीसी केंद्र का भ्रमण कर सीटीसी की दीदियों को साफ सफ़ाई ओर अच्छा खाना बनाने हेतु शुभकामनाएं प्रेषित की इस दौरान सेगाँव जनपद पंचायत सीईओ डॉ रीमा अंसारी जिला प्रबंधक शुष्म वित किरन कठाने , ब्लॉक प्रबंधक सन्तोष यादव , सहायक प्रबंधक आनंदराम पाटीदार, कल्पना सेंगर, निरु नरगावे, अंतिम मंडलोई दिलीप सौलंकी ज्योति मुकति उपस्थित रहे!