
लखनऊ .विश्व हेड एंड नेक कैंसर दिवस के अवसर पर राजधानी लखनऊ के जगरानी हॉस्पिटल एवं रेमेडी कैंसर केयर के संयुक्त तत्वाधान में ‘आशा की जीत’ नामक विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसके अंतर्गत कैंसर रोग से ठीक हुए मरीजों का सम्मान किया गया .कार्यक्रम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।
श्री पाठक ने जगरानी हॉस्पिटल एवं रेमेडी कैंसर केयर द्वारा चिकित्सा के क्षेत्र में किया जा रहे कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि जगरानी हॉस्पिटल ने आज जो ख्याति अर्जित की है उसका श्रेय यहां के डॉक्टरों एवं उनके सेवा भाव को जाता है। रेमेडी कैंसर केयर के डॉक्टरों की टीम कैंसर रोगियों को बेहतरीन चिकित्सा प्रदान कर रहे हैं जिसके लिए जगरानी अस्पताल प्रबंधन बधाई के पात्र हैं. गरीब मरीजों को आयुष्मान कार्ड योजना का पूरा लाभ यहां मिल रहा है यही वजह है कि सिर्फ राजधानी लखनऊ नहीं आसपास के जिलों से भी कैंसर मरीज यहां इलाज के लिए आते हैं।
जगरानी अस्पताल के निदेशक प्रवीण चंद्रवंशी ने बताया कि पिछले छह माह में 500 से अधिक हेड एंड नेक कैंसर रोगियों के सफल उपचार की उपलब्धि के अवसर पर आशा की जीत नामक इस भव्य सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम मे लखनऊ की मेयर सुषमा खर्कवाल, भाजपा नेता नीरज सिंह ,रेमेडी कैंसर केयर के निदेशक डॉ. शाहब अली उस्मानी ,डॉ. अभिजीत सिंह डॉ. अर्जित कपूर तथा अस्पताल के कर्मचारी उपस्थित रहे।