
जीतू पटवारी के विरुद्ध अशोकनगर जिले में दर्ज के एफआईआर को लेकर पुलिस अधीक्षक को ज्ञापन सौंपा
2 जुलाई 2025
ब्यूरो किशोर सिंह राजपूत शाजापुर
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध मुंगावली में मुकदमा दर्ज करने पर शाजापुर कांग्रेस नेताओं द्वारा आज पुलिस अधीक्षक को पुलिस महानिदेशक के नाम ज्ञापन सौंपा कांग्रेस पार्टी के नेताओं द्वारा नारे बाजी करते हुए पुलिस अधीक्षक कार्यालय घेराव किया गया और बताया कि झूठे तथ्यों के आधार पर प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के विरुद्ध पुलिस थाना मुंगावली जिला अशोकनगर में रिपोर्ट की गई। जिसकी हम निंदा करते हैं प्रदेश अध्यक्ष जी दो पीड़ित भाइयों को न्याय दिलाने की बात कर रहे थे, परन्तु मोहन सरकार ने उन पर ही झूठे शपथ पत्र लगाकर रिपोर्ट दर्ज करवा दी। जिसकी हम घोर निंदा करते हैं, पुलिस महानिदेशक महोदय से हम निवेदन करते हैं कि झूठे मुकदमे को निरस्त किया जाए और मामले की जांच कर दोषियों पर कार्यवाही की जाए।
नरेश्वर प्रताप सिंह जिला अध्यक्ष कांग्रेस