
**हरिद्वार से रियांबड़ी के कोड पहुंची कावड़, शिवालय में हुआ भव्य रुद्राभिषेक**
रियांबड़ी, 23 जुलाई 2025
भक्ति और श्रद्धा का अनुपम संगम उस समय देखने को मिला जब हरिद्वार से पवित्र गंगा जल लेकर आए ग्राम कोड के भोले भक्तों नारायण सिंह, सियाराम मेघवाल और कानदास का रियांबड़ी में भव्य स्वागत किया गया। कावड़ यात्रा के इस पावन अवसर पर ग्राम के मुख्य बाजार में पूर्व सरपंच कैलाश चंद्र जोशी, बिहारीदास भाटी, गणपत सिंह, मनोहरदास, शिवदास, धर्मीचंद, हीरालाल, गजेंद्र और रवि जांगिड़ ने भोले भक्तों को माला और साफा पहनाकर उनका स्वागत किया। इस भक्तिमय क्षण को और भी यादगार बनाने के लिए पत्रकार मुरलीधर पारीक ने भोले भक्तों को भगवान भोलेनाथ का चित्र भेंट किया।
गांव की महिलाओं ने महादेव के मधुर भजनों और हरजस के साथ कावड़ और भोले भक्तों का बधावणा किया। ग्राम के शिवालय में विद्वान पंडितों द्वारा मां भागीरथी के पवित्र जल से महारुद्राभिषेक किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु शामिल हुए। इस दौरान ग्राम के युवाओं और बच्चों ने डीजे की धुन पर महादेव के भजनों पर नृत्य कर उत्साह का माहौल बनाया।
यह आयोजन न केवल भक्ति और श्रद्धा का प्रतीक बना, बल्कि ग्रामवासियों के बीच एकता और सामुदायिक भावना को भी दर्शाता है। भोले भक्तों की इस कावड़ यात्रा और रुद्राभिषेक ने पूरे गांव को भक्ति के रंग में सराबोर कर दिया। ग्रामवासियों ने इस पावन अवसर पर भगवान शिव से सुख, शांति और समृद्धि की कामना की।
यह भक्तिमय आयोजन रियांबड़ी के लिए एक अविस्मरणीय पल बन गया, जो भविष्य में भी सभी के दिलों में बस्ता रहेगा।
*जय भोलेनाथ!*
भारत संवाद/नागौर/मुरलीधर पारीक